आर्थिक

SBI ने दिया दशहरे का तोहफा, सभी तरह के Loan पर दी है ये बड़ी छूट

Arun Mishra
21 Oct 2020 8:22 PM IST
SBI ने दिया दशहरे का तोहफा, सभी तरह के Loan पर दी है ये बड़ी छूट
x
दशहरे पर देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ा गिफ्ट देते हुए सभी तरह के लोन पर बड़ी छूट देने की घोषणा कर दी है.

नई दिल्लीः दशहरे पर देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ा गिफ्ट देते हुए सभी तरह के लोन पर बड़ी छूट देने की घोषणा कर दी है. ये छूट केवल बैंक के डिजिटल बैंकिंग ऐप योनो (Yono Digital Banking App) पर मिलेगी.

मिलेगी 100 फीसदी छूट

फेस्टिव सीजन में पेश इस स्कीम के तहत योनो से Home Loan, Car Loan, या दूसरे लोन पर processing fees पर 100 फीसदी की छूट मिल रही है. वहीं इसके अलावा होम लोन पर ब्याज दर में भी छूट देने का ऐलान किया है.

यह होगी होम लोन की ब्याज दर

घोषणा के अनुसार, एसबीआई के होम लोन ग्राहकों को 75 लाख रुपये तक का घर खरीदने के लिए 0.25 फीसद की ब्याज छूट मिलेगी. यह छूट सिबिल स्कोर पर आधारित होगी और योनो ऐप के माध्यम से आवेदन करने पर मिलेगी. एसबीआई द्वारा हाल ही में की गई फेस्टिव ऑफर की घोषणा के तहत बैंक देशभर में 30 लाख रुपये से दो करोड़ रुपये तक के होम लोन पर क्रेडिट स्कोर के आधार पर 0.10 फीसदी के स्थान पर 0.20 फीसदी तक की छूट प्रदान करेगा. यह छूट देश की आठ मेट्रो सिटीज में तीन करोड़ रुपये तक के होम लोन ग्राहकों को भी मिलेगी. वहीं, योनो ऐप के जरिए आवेदन करने पर सभी होम लोन पर अतिरिक्त 0.5 फीसदी छूट भी मिलेगी. SBI 6.90 से 7.95 फीसदी सालाना ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है.

6.9 फीसदी से ब्याज दर शुरू

बैंक अभी 30 लाख रुपये तक का होम लोन 6.90 फीसदी की निचली ब्याज दर पर दे रहा है. 30 लाख रुपये से अधिक के होम लोन पर ब्याज दर 7 फीसदी है. पिछले महीने बैंक ने अपने रिटेल लोन ग्राहकों के लिए कई त्योहारी पहल की थीं. इसके तहत योनो के जरिये कार, गोल्ड या पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने वाले ग्राहकों को प्रोसेसिंग शुल्क से छूट दी गई थी.

सबसे सस्ती दर पर मिलेगा कार लोन

स्‍टेट बैंक ने कहा कि कार लोन लेने वाले ग्राहकों को वह सबसे कम 7.5 फीसदी की ब्याज दर से शुरू होने वाले लोन मुहैया करा रहा है. इसके अलावा चुनिंदा मॉडल पर उन्हें वाहन की टैक्स सहित कीमत (ऑन रोड प्राइस) पर भी लोन मुहैया कराया जाएगा.

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story