आर्थिक

SBI ने फिर घटाया FD पर ब्याज, MCLR में भी की कटौती

Arun Mishra
11 March 2020 12:26 PM IST
SBI ने फिर घटाया FD पर ब्याज, MCLR में भी की कटौती
x
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है?

नई दिल्ली : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ( SBI ) ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। महीनेभर के भीतर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दर घटा दी है। बैंक ने 45 दिनों तक की अवधि वाली शॉर्ट टर्म एफडी पर ब्याज में 0.50% की कटौती कर दी है, जो 10 मार्च से लागू हैं। वहीं, एसबीआई ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड ब्याज दरों (एमसीएलआर) में कटौती की है। कटौती के बाद एक साल का एमसीएलआर 7.85 फीसदी से घटकर 7.75 फीसदी पर आ गया है। इसमें 10 बीपीएस की कमी आई है। नई दरें 10 मार्च 2020 से लागू हो गई हैं।

नई दरों के मुताबिक, 7 से 45 दिनों की एफडी पर 4 पर्सेंट का ब्याज मिलेगा, जो पहले 4.50 फीसदी थी। इसने अलावा, एक साल और उससे ज्यादा की अवधि वाली एफडी के लिए ब्याज दरों में 0.10 पर्सेंट की कटौती की गई है। इनपर पहले 6 पर्सेंट तक का ब्याज मिलता था। फरवरी में ही बैंक ने एफडी की दरों में 10 से 50 बीपीएस की कटौती की थी।



बैंक ने 46 से 179 दिन, 180 से 210 दिन और 211 दिनों से एक साल तक की अवधि के लिए एफडी ब्याज में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बैंक ने MCLR में भी 15 बीपीएस की कटौती की है।

SBI पेंशनर्स और स्टाफ को मिलता है यह फायदा

अगर आप एसबीआई के स्टाफ मेंबर हैं या फिर पेंशनर हैं तो आपको फिक्स्ड अकाउंट में जमा राशि पर ऊपर बताए गए इंट्रेस्ट रेट से एक 1 प्रतिशत ज्यादा इंट्रेस्ट मिलेगा। वहीं अगर आप एसबीआई स्टाफ के साथ ही सीनियर सिटिजन भी हैं तो आपको 1 प्रतिशत इंट्रेस्ट के साथ ही 0.50 प्रतिशत इंट्रेस्ट दोनों का फायदा मिलेगा।

Next Story