व्यापार

SBI ने ग्राहकों को दी ये बड़ी खुशखबरी, अब फ्री में उठाएं इस सर्विस का लाभ

Arun Mishra
19 Sept 2022 11:50 AM IST
SBI ने ग्राहकों को दी ये बड़ी खुशखबरी, अब फ्री में उठाएं इस सर्विस का लाभ
x
भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है।

भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है। बैंक ने मोबाइल फंड ट्रांसफर पर एसएमएस शुल्क हटा दिया है। यानी अब ग्राहक यूएसएसडी सर्विस (USSD service) का इस्तेमाल करके बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के आसानी से लेनदेन कर सकते हैं। ऋणदाता ने कहा कि इससे यूजर्स पर बोझ कम होगा और मोबाइल फंड ट्रांसफर (Mobile Fund Transfer) ज्यादा किफायती और व्यावहारिक हो जाएगा।

दरअसल बैंक सीमांत और गरीब लोगों के बीच मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से फंड या मनी ट्रांसफर को प्रोत्साहित करना चाहता है। इस संदर्भ में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक इन्फोग्राफिक शेयर किया और लिखा कि, 'मोबाइल फंड ट्रांसफर पर अब एसएमएस शुल्क माफ! अब उपयोगकर्ता बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के आसानी से लेनदेन कर सकते हैं।'

एसबीआई ने इन्फोग्राफिक के जरिए शेयर किया कि यूजर्स बिना किसी अतिरिक्त लागत के पैसे भेजने, पैसे के लिए रिक्वेस्ट करने, अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट और यूपीआई पिन बदलने जैसी सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।


Next Story