व्यापार

महज 10 मिनट में हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस की सारी टिकटें बुक ,देखें, कहां से कहां तक चलेंगी ट्रेनें, क्या होगी टाइमिंग और किस दिन चलेंगे स्पेशल ट्रेनें

Shiv Kumar Mishra
11 May 2020 8:15 PM IST
महज 10 मिनट में हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस की सारी टिकटें बुक ,देखें, कहां से कहां तक चलेंगी ट्रेनें, क्या होगी टाइमिंग और किस दिन चलेंगे स्पेशल ट्रेनें
x

कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच 12 मई से राजधानी दिल्ली से 15 स्पेशल ट्रेनें (Special trains) चलाने के लिए सोमवार से IRCTC की वेबसाइट पर बुकिंग शुरू हुई, लेकिन अचानक भारी ट्रैफिक हो गया, जिसके आईआरसीटीसी को बुकिंग रोकनी पड़ी। हालांकि इसके बाद रेलवे ने कहा है कि बुकिंग शाम 6 बजे से फिर शुरू की जाएगी।

ट्रेनों के रूट और टाइम-टेबल से जुड़ी जानकारी जरूरी है, ताकि लॉकडाउन में आपको या आपके किसी अपने के लिए सफर जरूरी हो तो कर सके। पहले दिन यानी 12 मई को राजधानी दिल्ली से कुल 15 स्पेशल ट्रेन चलेंगी। आइए जानें क्या होगा टाइमटेबल।

इससे पहले आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट पर जारी एक संदेश में कहा कि हैवी ट्रैफिक के कारण अगले आदेश तक के लिए बुकिंग रद्द की जा रही है। इसके कुछ मिनटों बाद रेल मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि डेटा को वेबसाइट में फीड किया जा रहा है, जैसे ही यह काम पूरा होता है बुकिंग फिर से शुरू हो जाएगी।



क्रम संख्याट्रेन नंबरकहां से (समय)कहां तक(समय)फ्रीक्वेंसीकहां-कहां रुकेगीकब से चलेगी
1स्पेशल ट्रेनहावड़ा(17:05)नई दिल्ली(10:00)रोजधनबाद जंक्शन, गया जंक्शन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल12 मई 2010,
2स्पेशल ट्रेननई दिल्ली(16:55)हावड़ा़(09:55)रोजधनबाद जंक्शन, गया जंक्शन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल13 मई 2020
3स्पेशल ट्रेनराजेंद्र नगर (19:00)नई दिल्ली(07:40)रोजपटना जंक्शन, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, कानपुर सेंट्रल12 मई 2020
4स्पेशल ट्रेननई दिल्ली(17:15)राजेंद्र नगर(05:30)रोजपटना जंक्शन, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, कानपुर सेंट्रल13 मई 2020
5स्पेशल ट्रेनडिब्रूगढ़(20:35)नई दिल्ली(10:15)रोजदीमापुर, गुवाहाटी, न्यू बोंगाइगांव, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार जंक्शन, बरौनी जंक्शन, दानापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल14 मई 2020
6स्पेशल ट्रेननई दिल्ली(16:10)डिब्रूगढ़(07:00)रोजदीमापुर, गुवाहाटी, न्यू बोंगाइगांव, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार जंक्शन, बरौनी जंक्शन, दानापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल12 मई 2020
7स्पेशल ट्रेननई दिल्ली(20:40)जम्मू तवी(05:45)रोजलुधियाना13 मई 2020
8स्पेशल ट्रेनजम्मू तवी(19:40)नई दिल्ली(05:00)रोजलुधियाना14 मई 2020
9स्पेशल ट्रेनबेंगलुरु(20:00)नई दिल्ली(05:55)रोजअनंतपुर, गुंटाकल जंक्शन, सिकंदराबाद जंक्शन, नागपुर, भोपाल जंक्शन, झांसी जंक्शन12 मई 2020
10स्पेशल ट्रेननई दिल्ली(20:45)बेंगलुरु(06:40)रोजअनंतपुर, गुंटाकल जंक्शन, सिकंदराबाद जंक्शन, नागपुर, भोपाल जंक्शन, झांसी जंक्शन14 मई 2020
11स्पेशल ट्रेनतिरुवनंतपुरम (19:15)नई दिल्ली (12:40)मंगल, गुरुवार, शुक्रवारअर्नाकुलम जंक्शन, कोझीकोड, मैंगलोर, मडगांव, पनवेल, वडोदरा, कोटा15 मई 2020
12स्पेशल ट्रेननई दिल्ली (10:55)तिरुवनंतपुरम (05:25)मंगल, बुध और रविवारअर्नाकुलम जंक्शन, कोझीकोड, मैंगलोर, मडगांव, पनवेल, वडोदरा, कोटा13 मई 2020
13स्पेशल ट्रेनचेन्नै सेंट्रल (06:05)नई दिल्ली (10:25)शुक्रवार, रविवारविजयवाडा़, वारंगल, नागपुर, भोपाल, झांसी, आगरा15 मई 2020
14स्पेशल ट्रेननई दिल्ली (15:55)चेन्नै सेंट्रल (20:40)बुधवार, शुक्रवारविजयवाडा़, वारंगल, नागपुर, भोपाल, झांसी, आगरा13 मई 2020
15स्पेशल ट्रेनबिलासपुर (14:00)नई दिल्ली (10:55)सोमवार, गुरुवाररायपुर जंक्शन, नागपुर, भोपाल, झांसी14 मई 2020
16स्पेशल ट्रेननई दिल्ली (15:45)बिलासपुर (12:00)मंगल, शनिरायपुर जंक्शन, नागपुर, भोपाल, झांसी12 मई 2020
17स्पेशल ट्रेनरांची (17:10)नई दिल्ली (10:55)गुरुवार, रविवारपंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, कानपुर सेंट्रल14 मई 2020
18स्पेशल ट्रेननई दिल्ली (16:00)रांची (10:30)बुध, शनिपंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, कानपुर सेंट्रल13 मई 2020
19स्पेशल ट्रेनमुंबई सेंट्रल (17:00)नई दिल्ली (08:35)रोजवडोदरा, रतलाम, कोटा12 मई 2020
20स्पेशल ट्रेननई दिल्ली (16:25)मुंबई सेंट्रल (08:15)रोजवडोदरा, रतलाम, कोटा13 मई 2020
21स्पेशल ट्रेनअहमदाबाद (17:40)नई दिल्ली (07:30)रोजपालनपुर, अबु रोड, जयपुर, गुड़गांव12 मई 2020
22स्पेशल ट्रेननई दिल्ली (19:55)अहमदाबाद (09:40)रोजपालनपुर, अबु रोड, जयपुर, गुड़गांव13 मई 2020
23स्पेशल ट्रेनअगरतला(18:30)नई दिल्ली (11:20)सोमवारबदरपुर जंक्शन, गुवाहाटी, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार जंक्शन, बरौनी जंक्शन, पाटलिपुत्र, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन18 मई 2020
24स्पेशल ट्रेननई दिल्ली (19:50)अगरतला (13:30)बुधवारबदरपुर जंक्शन, गुवाहाटी, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार जंक्शन, बरौनी जंक्शन, पाटलिपुत्र, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन20 मई 2020
25स्पेशल ट्रेनभुवनेश्वर (09:30)नई दिल्ली (10:45)रोजहिजली(खड़गपुर), मूरी बोकारो स्टील सिटी, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, कानपुर सेंट्रल13 मई 2020
26स्पेशल ट्रेननई दिल्ली (17:05)भुवनेश्वर (17:25)रोजहिजली(खड़गपुर), मूरी बोकारो स्टील सिटी, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, कानपुर सेंट्रल14 मई 2020
27स्पेशल ट्रेननई दिल्ली (10:55)मडगांव (12:50)शुक्र, शनिरत्नागिरी, पनवेल, वडोदरा जंक्शन, कोटा जंक्शन15 मई 2020
28स्पेशल ट्रेनमडगांव (10:00)नई दिल्ली (12:40)सोमवार, रविवाररत्नागिरी, पनवेल, वडोदरा जंक्शन, कोटा जंक्शन17 मई 2020
29स्पेशल ट्रेनसिकंदराबाद (12:45)नई दिल्ली (10:40)बुधवारनागपुर, भोपाल, झांसी20 मई 2020
30स्पेशल ट्रेननई दिल्ली (15:55)सिकंदराबाद(14:00)रविवारनागपुर, भोपाल, झांसी17 मई 2020


Next Story