व्यापार

इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 2700 अंक लुढ़का

Shiv Kumar Mishra
12 March 2020 10:08 AM IST
इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट,  सेंसेक्स 2700 अंक लुढ़का
x
सेंसेक्स और निफ्टी गिरी धडाम. दो साल में अब तक की सबसे बड़ी टूट

दिन निकलते ही सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट नजर आई. देखते ही देखते मार्केट में दो हजार के लगभग नीचे आ गया. कोरोनावायरस और अमेरिका के साथ दुनियाभर के शेयरों में गिरावट का असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिल रहा है.

#UPDATE कोरोना का डर से सेंसेक्स 2700 अंक लुढ़का, इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई. यूरोप पर अमेरिकी प्रतिबंध से डाउ जोंस भी 1464 अंक फिसला जबकि निफ्टी 9648 पॉइंट गिरी है .

अमेरिकी सूचकांक डाउ जोंस में एक बार फिर रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिली तो नैस्डेक, एफटीएसई, कोस्पी, निक्केई समेत सभी प्रमुख सूचकांक भी नीचे आए. गुरुवार को बीएसई का शेयर सूचकांक सेंसेक्स 1839.27 अंकों की गिरावट के साथ खुला. सेंसेक्स 33,858.58 अंकों पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह निफ्टी 571 अंकों की गिरावट के साथ 9,887.95 अंकों पर कारोबार कर रहा है.

डाउ जोंस 1,464 अंक गिरा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यूके को छोड़कर बाकी यूरोपीय देशों की यात्रा पर बैन लगा दिया है. यह प्रतिबंध शुक्रवार की रात से शुरू होकर अगले 30 दिनों तक जारी रहेगा. इस घोषणा के बाद डाउ जोंस ने एक बार फिर गिरने का इतिहास रच दिया. डाउ जोंस में 1464 अंकों की गिरावट हुई। यह डाउ जाेंस के इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट है. इससे पहले 28 फरवरी को भी डाउ जोंस ने गिरने को रिकॉर्ड बनाया बनाया था. उस दिन यह 1190.95 अंक गिरा था.

अमेरिका में कोरोनावायरस के 1200 मामले

अब तक दुनियाभर में 4300 लोगों की मौत हो चुकी है. एक लाख 19 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. अमेरिका में कोरोनावायरस के अब तक 12000 मामले सामने आ चुके हैं.

Next Story