आर्थिक

बजट के बाद शेयर बाजार खुलते ही में लाल और हरे रंग का खेल शुरु, Sensex-Nifty में गिरावट जारी

Sujeet Kumar Gupta
3 Feb 2020 4:48 AM GMT
बजट के बाद शेयर बाजार खुलते ही में लाल और हरे रंग का खेल शुरु, Sensex-Nifty में गिरावट जारी
x
शनिवार को बजट से निराश बंबई शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ खुला।

मुंबई। शनिवार को बजट से निराश बंबई शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ खुला। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स गिरावट के साथ खुला। वहीं निफ्टी भी लाल निशान पर खुला। लेकिल चंद मिनटों बाद ही बाजार संभल गया और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स लाल से हरे निशान पर आ गया।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 15.27 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के बाद 39,720.26 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8.85 अंक यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के बाद 11,653 के स्तर पर खुला। पिछले कारोबारी दिन यानी शनिवार को बाजार में 10 सालों की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई थी।

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज आईओसी, जी लिमिटेड, बीपीसीएल, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, इंफोसिस, बजाज फिन्सर्व, एशियन पेंट्स और एल एंड टी के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं हीरो मोटोकॉर्प, आईटीसी, टाटा मोटर्स, पावकर ग्रिड, एचडीएफी, इंफ्राटेल, रिलायंस, अडाणी पोर्ट्स और एचडीएफसी बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज एफएमसीजी और ऑटो लाल निशान पर खुले। वहीं आईटी, मेटल, मीडिया, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी और फार्मा हरे निशान पर खुले।

प्री ओपन के दौरान सुबह 9:10 बजे शेयर मार्केट लाल निशान पर था। सेंसेक्स 34.51 अंक यानी 0.09 फीसदी की गिरावट के बाद 39,701.02 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 34.40 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के बाद 11,627.45 के स्तर पर था। डॉलर के मुकाबले आज रुपया तीन सप्ताह के निचले स्तर पर यानी 71.65 के स्तर पर खुला। इसमें 32 पैसे की गिरावट दर्ज की गई।

इससे पहले शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 71.33 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी तेजी दिखने लगी, लेकिन यह तेजी ज्यादा देर तक बरकरान नहीं रहा सकी और सेंसेक्स 100 से ज्यादा अंक टूट गया। बता दें बजट के दिन सेंसेक्स 988 अंक का गोता लगा गया। शनिवार को बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 987.96 अंक या 2.43 प्रतिशत टूटकर 39,735.53 अंक पर आ गया। बीते सप्ताह सेंसेक्स 1,877.66 अंक टूटा।

इस हफ्ते कैसी रहेगी चाल

विश्लेषकों ने कहा कि बजट बाजार उम्मीदों को पूरा करने में विफल रहा, जिससे निवेशक निराश हैं। बाजार को बजट में वृद्धि प्रोत्साहन और राजकोषीय अनुशासन के उपायों की उम्मीद थी। आनंद राठी एंड स्टॉक ब्रोकर्स के मुख्य अर्थशास्त्री और कार्यकारी निदेशक सुजन हाजरा ने कहा, ''वृद्धि को प्रोत्साहन देने के उपायों का अभाव बाजार की दृष्टि से नकारात्मक रहा। नयी आयकर व्यवस्था कर छूट वाली इक्विटी बचत योजनाओं के लिए नकारात्मक है।

बतादें कि बजट के दिन पिछले 10 साल में यह सबसे बड़ी गिरावट है। आम बजट 2020-21 से निराश शेयर बाजार शनिवार को गोता लगा गए और इससे बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 988 अंक टूटकर 40,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया। शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2020 पेश किया तो शेयर बाजार निराश हो गया।बीएसई सेंसेक्स 900.29 अंक का गोता लगाकर 39,805.61 अंक और एनएसई निफ्टी 276.85 लुढ़क कर 11,685.25 अंक पर बंद हुआ।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में एक समय 1,275 अंक टूट गया था। अंत में यह पिछले बंद के मुकाबले 987.96 अंक या 2.42 प्रतिशत के नुकसान से 39,735.53 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 40,905.78 से 39,631.24 अंक के दायरे में घटता बढ़ता रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 300.25 अंक या 2.51 प्रतिशत टूटकर 11,661.85 अंक पर आ गया। 2019 में बजट के दिन निफ्टी 11,811.15 अंक पर बंद हुआ था।

Tags
Sujeet Kumar Gupta

Sujeet Kumar Gupta

    Next Story