आर्थिक

Market Live: शेयर बजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 27000 के नीचे, निफ्टी में भी भूचाल

Arun Mishra
19 March 2020 9:36 AM IST
Market Live: शेयर बजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 27000 के नीचे, निफ्टी में भी भूचाल
x
खुलते ही शेयर बाजार में तेज गिरावट देखी जा रही है?

कोरोना वायरस के चलते महामारी का संकट गहराने और अमेरिकी शेयर बाजारों में बुधवार को भारी गिरावट का असर आज गुरुवार को भारतीय स्टॉक मार्केट में देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी खुलते ही धड़ाम हो गए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2045.75 अंक टूटकर 26,823.76 के नीचे खुला। गुरुवार को सेंसेक्स 27,773.36 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी 405.50 अंक टूट कर 8,063.30 के स्तर पर खुला। बता दें बुधवार को सेंसेक्स तीन साल में पहली बार 29 हजार के नीचे बंद हुआ था।

9:23 बजे: खुलते ही शेयर बाजार में तेज गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स 2045.75 अंक टूटकर 26,823.76 -के स्तर पर आ गया तो वहीं निफ्टी 6.59% यानी 557.40 अंक लुढ़क कर 7,911.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में गिरावट की पांच प्रमुख वजह

1. देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने की वजह से निवेशकों में चिंता बढ़ी। इसके चलते बाजार में बिकवाली बढ़ गई।

2. कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में आर्थिक मंदी की आशंका भी बढ़ गई है। अमेरिका समेत कई देशों ने राहत पैकेज का ऐलान किया। इससे भी बाजार गिरा।

3 . समायोजित सकल आय (एजीआर) के मामले में दूरसंचार कंपनियों को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली। कोर्ट की सख्ती की वजह से भी बाजार में गिरावट बढ़ गई।

4. विदेशी निवेशक (एफआईआई) भारतीय बाजार से लगातार पैसा निकाल रहे हैं। एफआईआई इस महीने 38,188 करोड़ रुपए के शेयर

बेच चुके हैं।

5. अमेरिकी शेयर बाजार में बुधवार को जबर्दस्त गिरावट का रुख देखने को मिला। कोरोना के कहर से डाऊ जोंस 20000 के नीचे आ आ गया है। वहीं नैस्डैक भी 4.70 फीसद गिरकर 6989 के स्तर पर आ गया है। एसएंडपी 500 में भी भारी गिरावट देखने को मिली। यह 5.18 फीसद लुढ़क कर 2398 के स्तर पर आ गया है। इसका असर आज यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिल रही है।

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story