Share Market Today : शेयर बाजार हुआ धड़ाम! Sensex 1,950 अंक से ज्यादा नीचे आया
मुंबई: Stock Market Updates : पिछले हफ्ते में जबरदस्त बिकवाली देखने के बाद इस हफ्ते भी घरेलू शेयर बाजार गिरावट देख रहे हैं. बाजार बंद होने के पहले आखिरी घंटे में सेंसेक्स लगभग 2,000 अंक तक गिर गया. दोपहर सवा 2 के आसपास तक इसमें 1,977 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही थी. बता दें कि आज ओपनिंग के बाद शुरुआती कारोबार में दोनों ही बेंचमार्क लगातार गिरावट देख रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में सुबह से दोपहर डेढ़ बजे तक 1,450 अंकों तक की गिरावट आ चुकी है. दोपहर 1.33 पर सेंसेक्स 1,452.73 अंकों या 2.46% की गिरावट लेकर 57,584.45 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, इस दौरान निफ्टी 454.70 अंकों या 2.58% फिसलने के बाद 17,162.45 पर पहुंच गया है.
बता दें कि दोपहर 12 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 1,000 अंकों तक गिर गया था. वहीं, 12.30 तक पहुंचते-पहुंचते इसमें 1,100 से ज्यादा अंकों की गिरावट आ गई थी. आईटी और मेटल शेयरों में गिरावट के चलते निफ्टी भी 450 से ज्यादा अंकों की गिरावट देख रहा था.
अगर ओपनिंग की बात करें तो कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच आज दोनों ही बेंचमार्क गिरावट के साथ खुले. सुबह 09:16 बजे सेंसेक्स 181.51 अंकों या 0.31% की गिरावट के साथ 58,855.67 अंकों के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी 61.70 अंकों या 0.35% की गिरावट लेकर 17,555.50 के स्तर पर दर्ज हुआ. कई कंपनियों के नतीजे आने हैं. आज रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के नतीजों पर नजर है.
बाजार खुलने के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स इंडेक्स पर 18 शेयरों में गिरावट दर्ज हो रही रही थी. सबसे ज्यादा गिरावट एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डी और एचसीएल टेक के शेयरों में आई. वहीं, मारुति, रिलायंस, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक तेजी पर रहे.
निफ्टी पर JSW स्टील, एशियन पेंट्स, हिंडाल्को, SBI लाइफ इंश्योरेंस और एचसीएल टेक में गिरावट दर्ज हुई. वहीं, ONGC, मारुति सुजुकी, HUL, पावर ग्रिड और SBI बढ़त पर रहे.
एशियाई बाजारों में हांगकांग, सोल और तोक्यो के बाजारों में गिरावट का रुख था, जबकि शंघाई में तेजी देखने को मिली. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.92 प्रतिशत बढ़कर 88.70 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया.
पिछली क्लोजिंग का लेवल
बता दें कि बीते शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट आई. चार कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 2,271.73 अंक नीचे आया है. बीएसई सेंसेक्स 427.44 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,037.18 पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 139.85 अंक यानी 0.79 प्रतिशत टूटकर 17,617.15 अंक पर बंद हुआ.
इस हफ्ते की दिशा-दशा
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि इस सप्ताह शेयर बाजारों की चाल वैश्विक रुझानों, कंपनियों के तिमाही नतीजों और विदेशी संस्थागत निवेशकों के रुख से तय होगी. मासिक डेरिवेटिव सौदों के निपटान के कारण समीक्षाधीन सप्ताह में उतार-चढ़ाव बना रहेगा.
अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में वृद्धि के स्तर को लेकर अनिश्चितता से दुनियाभर के बाजारों में डर है और कारोबारियों को 26 जनवरी को तय एफओएमसी (संघीय ओपन मार्केट समिति) की बैठक के नतीजों का इंतजार है. जनवरी महीने के डेरिवेटिव सौदों के निपटान से कारोबारियों के बीच सतर्कता देखने को मिलेगी. बजट से पहले कुछ विशेष क्षेत्रों में उम्मीद का असर भी बाजार में देखने को मिल सकता है.
इसके अलावा बाजार की नजर एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति, सिप्ला, वेदांता और लार्सन एंड टुब्रो जैसी कुछ बड़ी कंपनियों के तिमाही परिणाम पर भी होगी.