व्यापार

Share Markets Updates : शेयर बाजार फिर हुए धड़ाम, Sensex में 1,300 अंकों से ज्यादा की गिरावट

Arun Mishra
7 Feb 2022 2:23 PM IST
Share Markets Updates : शेयर बाजार फिर हुए धड़ाम, Sensex में 1,300 अंकों से ज्यादा की गिरावट
x
घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार यानी 7 फरवरी, 2022 को आखिरी कारोबारी घंटों में जबरदस्त गिरावट दिखाई दे रही है

Share Markets Today : घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार यानी 7 फरवरी, 2022 को आखिरी कारोबारी घंटों में जबरदस्त गिरावट दिखाई दे रही है. दोपहर 2 बजे के आसपास बीएसई सेंसेक्स ने बड़ा गोता लगाया और 1,300 अंकों से ज्यादा नीचे आ गया. दोपहर 2.01 बजे सेंसेक्स 1,325 अंकों या 2.26 फीसदी तक की गिरावट ले चुका था और इंडेक्स 57,320 पर आ गया था.

- 1.53 बजे सेंसेक्स में 1,130.40 अंकों या 1.93% की गिरावट दर्ज हो रही थी और इंडेक्स 57,514.42 के लेवल पर था. वहीं, निफ्टी भी जबरदस्त गिरावट पर था. इंडेक्स 330.25 अंकों या 1.89% की गिरावट लेकर 17,186.05 के स्तर पर आ गया था.

आज प्राइवेट बैंकिंग शेयरों में तेज गिरावट दर्ज हो रही है. निफ्टी बैंक इंडेक्स 1 फीसदी गिर गया था. कोटक, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर गिरावट पर चल रहे थे.

बता दें कि शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव के बीच दोनों बेंचमार्क इंडेक्स में फ्लैट ट्रेडिंग दर्ज हुई थी. मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच सेंसेक्स 58,500 के ऊपर खुला था. वहीं, निफ्टी 17,500 से नीचे आया था. ओपनिंग में सुबह 09:15 पर सेंसेक्स 91.91 अंकों या 0.16% की गिरावट लेकर 58,552.91 के स्तर पर था. वहीं, निफ्टी 25.50 अंकों या 0.15% की गिरावट के साथ 17,490.80 अंकों के स्तर पर खुला था. इसके बाद बाजार में और गिरावट दर्ज की गई.

सुबह 10.01 बजे सेंसेक्स 360.52 अंक या 0.61% गिरकर 58,284.30 के लेवल पर पहुंच गया था. वहीं, निफ्टी 118.95 अंकों या 0.68% की गिरावट लेकर 17,397.35 के लेवल पर था.

बीएसई पर मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी दर्ज हुई थी. वहीं, अक्रॉस द इंडेक्स सबसे ज्यादा तेजी पावरग्रिड, टाटा स्टील और टेक महिंद्रा के शेयरों में आई थी. गिरावट में इन्फोसिस, एमएंडएम और एचडीएफसी बैंक थे. एनएसई पर टाटा स्टील, ओएनजीसी, पावर ग्रिड और जेएसडब्लूस्टील बढ़त पर थे. वहीं, कोटक, इन्फोसिस, एचडीएफसी और एसबीआई गिरावट पर थे.

अगर पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो शुक्रवार को मिले-जुले वैश्विक रुझानों के बीच बैंकिंग और ऊर्जा शेयरों में नुकसान के चलते सेंसेक्स 140 अंक से अधिक गिरकर बंद हुआ था. विभिन्न देशों के केंद्रीय बैंकों द्वारा नीतिगत रुख में सख्ती के अनुमान और विदेशी कोषों की लगातार बिकवाली के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज हुई थी. कारोबारियों ने कहा कि रुपये की मजबूती ने शेयर बाजारों की गिरावट को थामने में कुछ मदद की, लेकिन विदेशी कोषों के लगातार पैसा निकालने के चलते निवेशक चिंतित हैं.

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 143.20 अंक या 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,644.82 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 43.90 अंक या 0.25 प्रतिशत टूटकर 17,516.30 पर बंद हुआ था.

Next Story