आर्थिक

रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसलकर बंद हुआ शेयर मार्केट

सुजीत गुप्ता
7 Sept 2021 5:15 PM IST
रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसलकर बंद हुआ शेयर मार्केट
x

एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुझानों के बीच आज 7 सितंबर को घरेलू मार्केट में शुरुआती कारोबार में मार्केट रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था लेकिन ये लाल निशान पर बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 17.43 अंकों (0.03 फीसदी) की गिरावट के साथ 58,279.48 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15.70 अंकों (0.09 फीसदी) की मामूली गिरावट के साथ 17,362.10 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 2,005.23 अंक या 3.57 फीसदी बढ़ा था।

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद भारती एयरटेल, एचडीएफसी, ग्रासिम, आईटीसी और इंडसइंड बैंक के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं हिंडाल्को, बीपीसीएल, सन फार्मा, विप्रो और एक्सिस बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आज एफएमसीजी, फाइनेंस सर्विस और मीडिया हरे निशान पर बंद हुए। वहीं बैंक, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, फार्मा, ऑटो, रियल्टी, मेटल और आईटी लाल निशान पर बंद हुए।

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स 111.94 अंकों (0.19 फीसदी) की तेजी के साथ 58408.85 के स्तर पर खुला। निफ्टी 28.90 अंकों (0.17 फीसदी) की बढ़त के साथ 17406.70 के स्तर पर खुला था।

सोमवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 166.96 अंकों (0.29 फीसदी) की बढ़त के साथ 58,296.91 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 54.20 अंकों (0.31 फीसदी) की तेजी के साथ 17,377.80 के स्तर पर बंद हुआ था।


Next Story