आर्थिक

Stock Market Opening: शेयर बाजार में गिरावट, आज के टॉप गेनर अदानी इंटरप्राइजेज तो इनफोसिस पर दवाब

Special Coverage Desk Editor
13 Feb 2023 11:57 AM IST
Stock Market Opening: शेयर बाजार में गिरावट, आज के टॉप गेनर अदानी इंटरप्राइजेज तो इनफोसिस पर दवाब
x
Stock Market Opening: अंतर्राष्ट्रीय और अमेरिकी बाजार से मिल रहे मिलेजुले संकेतों के बीच आज एकबार फिर भारतीय घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का रुख है। आज सेंसक्स और निफ्टी दोनों में नरमी देखी जा रही है। आज सेंसेक्स में 38 और निफ्टी में 20 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई।

Stock Market Opening: अंतर्राष्ट्रीय और अमेरिकी बाजार से मिल रहे मिलेजुले संकेतों के बीच आज एकबार फिर भारतीय घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का रुख है। आज सेंसक्स और निफ्टी दोनों में नरमी देखी जा रही है। आज सेंसेक्स में 38 और निफ्टी में 20 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। आज Share Market तेजी के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 38.11 अंक की तेजी के साथ 60720.81 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 20.10 अंक की तेजी के साथ 17876.60 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार (10 February 2023) आज भारतीय शेयर बाजार में कोरोबार की शुरुआत लाल निशान के साथ हुई। आज बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्‍स (Sensex) 38 अंकों की गिरावट के साथ 60,720 के स्तर पर खुला, जबकि एनएसई (NSE) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 20 अंक लुढ़कर 17,876 के स्तर पर खुला। इससे पहले पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार (10 February 2023) को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्‍स 123 अंक लुढ़कर के साथ 60,682 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी करीब 50 अंकों की नरमी के साथ 17,843 के स्तर पर बंद हुआ।

बाजार का आज का हाल

आज सुबह शुरुआत में बीएसई में करीब 2,397 कंपनियों में कारोबार की शुरुआत हुई। जिसमें करीब 1,346 शेयर तेजी, 857 गिरावट और 194 कंपनियों के शेयर में फ्लैट शुरुआत हुई। जबकि 68 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर तो 37 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर खुले।

आज के चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स

– आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो अदानी इंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट, बजाज ऑटो, टाइटन कंपनी, आयशर मोटर्स, यूपीएल समेत कई कंपनियों के शेयर्स में तेजी देखी जा रही है।

– वहीं गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो इनफोसिस, टेक महिन्द्रा, विप्रो, कोल इंडिया, एचयूएल, एचडीएफसी, देवी लैब्स समेत कई कंपनियों शेयर में गिरावट देखी जा रही है।

डॉलर के मुकाबले 19 पैसे कमजोरी के साथ खुला रुपया

इस पहले कारोबारी हफ्ते के पहले दिन आज सोमवार को भी विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले कमजोरी के साथ खुला है। आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे की कमजोरी के साथ 82.69 रुपये के स्तर पर खुला। वहीं पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को डॉंलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की कमजोरी के साथ 82.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।

पिछले दिनों बाजार का ये रहा था हाल

शुक्रवार (10 February 2023): सेंसेक्स 123 अंकों की गिरावट के साथ 60,682 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी करीब 50 अंकों की नरमी के साथ 17,843 अंक पर बंद हुआ था।

गुरुवार (9 February 2023): सेंसेक्स 142 अंकों की तेजी के साथ 60,806 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी करीब 21 अंकों की उछाल के साथ 17,893 अंक पर बंद हुआ था।

बुधवार (8 February 2023): सेंसेक्स 378 अंकों की तेजी के साथ 60,664 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी करीब 150 अंकों की उछाल के साथ 17,872 अंक पर बंद हुआ था।

मंगलवार (7 February 2023): सेंसेक्स 220 अंकों की गिरावट के साथ 60,286 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी करीब 50 अंकों की नरमी के साथ 17,718 अंक पर बंद हुआ था।

सोमवार (6 February 2023): सेंसेक्स 343 अंकों की गिरावट के साथ 60,506 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी करीब 90 अंकों की नरमी के साथ 17,764 अंक पर बंद हुआ था।

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story