आर्थिक

आम आदमी को एक और बड़ा झटका, महंगा हुआ दूध, चीनी और चायपत्ती, चेक करें रेट लिस्ट...

Arun Mishra
7 Dec 2020 10:15 PM IST
आम आदमी को एक और बड़ा झटका, महंगा हुआ दूध, चीनी और चायपत्ती, चेक करें रेट लिस्ट...
x

नई दिल्ली : आम आदमी के किचन पर महंगाई की मार लगातार बढ़ती जा रही है. सब्जियों और दालों के बाद अब चीनी, दूध और चाय पत्ती के भाव में इजाफा देखने को मिला है. उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, 30 नवंबर को देश के खुदरा बाजार में चीनी का औसत मूल्य 39.68 रुपये प्रति किलो था जोकि 7 दिसंबर को बढ़कर 43 रुपये 38 पैसे हो गया है.

इसके अलावा खुली चाय के रेट्स में भी करीब 11.57 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. चाय पत्ती का रेट 238.42 रुपये से बढ़कर 266 रुपये पर पहुंच गए हैं.

इसके अलावा दूध के भाव में भी करीब 7 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिल रहा है. दूध का भाव 46.74 रुपये से बढ़कर 50 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.

टमाटर के भाव में भी लगी आग

आपको बता दें टमाटर की मांग में भी इन दिनों इजाफा देखने को मिल रहा है. 30 नवंबर के बाद से 7 दिसंबर तक टमाटर 37.87 फीसदी महंगा हो गया है. बता दें खुदरा बाजार में आज टमाटर का भाव करीब 49.88 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है, जोकि 30 नवंबर को 36.18 रुपये प्रति किलो पर बिक रहा था.

तेल के भाव में भी मिली राहत

इसके अलावा खाद्य तेलों के भाव में गिरावट देखने को मिली है. पाम तेल का भाव 102 रुपये से फिसलकर 92 रुपये पर आ गया है. इसके अलावा सूरजमुखी तेल का भाव 124 रुपये से फिसलकर 123 रुपये पर आ गया है. मूंगफली तेल 156 से 145 और सरसों तेल भी 135 से 132 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. वहीं, सोया तेल की कीमतों में 6 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है.

सस्ता हुआ आटा-चावल और गेहूं

मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, आम आदमी को गेहूं, चावल और आटे के भाव में राहत मिली है. गेहूं के भाव में करीब 19.45 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. इस समय गेहूं का भाव 29 रुपये से फिसलकर 24 रुपये पर पहुंच गया है. इसके अलावा खुदरा बाजार में आटे का भाव 32 रुपये से फिसलकर 28 रुपये पर पहुंच गया है. इसके अलावा चावल के रेट में भी गिरावट हुई है. वहीं चना और उड़द दाल सस्ते हुए हैं.

Next Story