व्यापार

यह हैं Vi के 200 रुपए से कम कीमत वाले शानदार प्लान

माजिद अली खां
26 April 2021 2:38 PM IST
यह हैं Vi के 200 रुपए से कम कीमत वाले शानदार प्लान
x
हम आपको 109 रुपए वाले प्लान और Vi के 200 रुपए से कम कीमत वाले प्लान्स के बारे में बता रहे हैं।

Vi के 109 रुपए वाले प्लान की मार्केट में दोबारा से वापसी हुई है। यह प्लान पूरे देशभर में उपलब्ध रहेगा। यह प्लान 20 दिन की वैधता के साथ आता है। Vi के पास 99 रुपए वाला प्लान है, जो 18 दिन की वैधता के साथ आता है। हम आपको 109 रुपए वाले प्लान और Vi के 200 रुपए से कम कीमत वाले प्लान्स के बारे में बता रहे हैं।

109 रुपए वाले प्लान में क्या मिलेगा?

109 रुपए वाला प्री-पेड प्लान 20 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में रोजाना 1GB डाटा मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को 300 लोकल और इंटरनेशनल SMS की सुविधा मिलती है। इसमें कॉलिंग के लिए सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

99 रुपए वाला प्लान

इस प्लान में यूजर्स को 1GB डाटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 100SMS की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान की वैधता 18 दिन की है।

129 रुपए का प्लान

इस प्लान में 24 दिन की वैलिडिटी के साथ कुल 2GB डाटा दिया जाता है। इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS दिए जाते हैं।

148 रुपए वाला प्लान

के प्लान में यूजर्स को 18 दिन की वैधता दी जाती है। साथ ही 1GB डाटा प्रतिदिन भी दिया जा रहा है। इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही 100SMS दिए जा रहे हैं।

149 रुपए का प्लान

इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 28 दिनों के लिए 3GB का डाटा मिल रहा है। प्लान में 300SMS का फायदा भी मिलता है।

199 रुपए का प्लान

इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 1GB डाटा मिलता है। इस प्लान में रोजाना 100SMS भी मिलेंगे। इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिन की है।

माजिद अली खां

माजिद अली खां

माजिद अली खां, पिछले 15 साल से पत्रकारिता कर रहे हैं तथा राजनीतिक मुद्दों पर पकड़ रखते हैं. 'राजनीतिक चौपाल' में माजिद अली खां द्वारा विभिन्न मुद्दों पर राजनीतिक विश्लेषण पाठकों की सेवा में प्रस्तुत किए जाते हैं. वर्तमान में एसोसिएट एडिटर का कर्तव्य निभा रहे हैं.

Next Story