व्यापार

अब नही मिलेंगे Maruti Suzuki के यह मॉडल्स, जाने डिटेल्स

Shiv Kumar Mishra
21 April 2020 9:18 AM IST
अब नही मिलेंगे Maruti Suzuki के यह मॉडल्स, जाने डिटेल्स
x

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एक नई कार खरीदने से पहले ग्राहक गाड़ी के परफॉर्मेंस से लेकर कई मानकों को ध्यान में रखता है। लेकिन इन सबमें जिस बिंदु को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है वो है गाड़ी का माइलेज। भारत में ईंधन इकॉनोमी एक बड़ा मानक है जो गाड़ी की बिक्री को प्रभावित करता है। इस लिहाज से Maruti Suzuki की गाड़ियों को ग्राहकों के पसंद करने के पीछे की बड़ी वजह माइलजे भी है। लेकिन मारुति सुजुकी ने ज्यादा माइलेज वाले अपने कई मॉडल्स को अप्रैल के महीने में बंद कर दिया है।

Maruti Swift

सब-कॉम्पैक्ट सेगमेंट की लोकप्रिय कार Maruti Swift (मारुति स्विफ्ट) पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध थी। स्विफ्ट डीजल वेरिएंट में 28.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता था। अब Swift सिर्फ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मिलती है। सुजुकी की यह लोकप्रिय कार 21.21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। Swift पेट्रोल की कीमत 5.19 लाख रुपये से शुरू होती है। यानी अब करीब 7 किलोमीटर ज्यादा माइलेज देने वाली Swift डीजल अब बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है।

Vitara Brezza

सब-कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में मारुति सुजुकी की Vitara Brezza (विटारा ब्रेजा) में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। Brezza के मैन्युअल ट्रांसमिशन में 17.03 किलोमीटर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 18.76 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। हालांकि फरवरी 2020 से पहले तक Brezza सिर्फ डीजल इंजन में उपलब्ध थी। इसका माइलेज 24.3 किलोमीटर प्रति लीटर था। यानी अब करीब 6 किलोमीटर ज्यादा माइलेज देने वाली Vitara Brezza का डीजल वेरिएंट उपलब्ध नहीं होगा।

Maruti Dzire

सब-कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में काफी लोकप्रिय सुजुकी की Maruti Dzire (मारुति डिजायर) भी पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों के साथ उपलब्ध थी। Dzire डीजल वेरिएंट 28.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती थी। हालांकि अब यह कार सिर्फ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। मारुति ने कुछ दिनों पहले डिजायर का फेसलिफ्ट वर्जन उतारा है। Maruti Dzire पेट्रोल के मैन्युअल ट्रांसमिशन में 23.26 किलोमीटर का माइलजे मिलता है, वहीं AMT ट्रांसमिशन का माइलेज 24.12 किलोमीटर प्रति लीटर है। Dzire कार की कीमत 5.89 लाख रुपये से शुरू होती है। यानी अब करीब 4 किलोमीटर ज्यादा माइलेज देने वाली Dzire का डीजल वेरिएंट नहीं मिलेगा।

Maruti Baleno

प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में मारुति सुजुकी की सबसे लोकप्रिय कार Baleno (बलेनो) 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.2-लीटर स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के विकल्प के साथ उपलब्ध है। फिलहाल बलेनो 1.2-लीटर इंजन में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 20.01 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। वहीं यह कार CVT ट्रांसमिशन के साथ 23.87 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। वहीं, स्मार्ट हाइब्रिड इंजन मैन्युअल ट्रांसमिशन में 23.87 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। Baleno की शुरुआती कीमत 5.64 लाख रुपये है। हालांकि Baleno का डीजल वेरिएंट बंद हो गया जो 27.39 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती थी।

Maruti Ertiga

एमपीवी सेगमेंट में Maruti Ertiga (अर्टिगा) काफी लोकप्रिय कार रही है। इस मॉडल का डीजल वेरिएंट पेट्रोल की तुलना में ग्राहकों की ज्यादा पसंद आता था क्योंकि इसकी माइलेज ज्यादा था। अर्टिगा का डीजल वेरिएंट 25.47 किलोमीटर प्रति लीटर था, लेकिन अब कंपनी ने इसे बंद कर दिया है। लेकिन अब अर्टिगा 1.5-लीटर स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है। अर्टिगा में पेट्रोल मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 19.01 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में 17.99 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। जबकि अर्टिंगा के सीएनजी मॉडल में 26.08 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज मिलता है। Ertiga की कीमत 7.59 लाख रुपये शुरू होती है। यानी अब करीब 6 किलोमीटर ज्यादा माइलेज देने वाली Ertiga का डीजल वेरिएंट नहीं खरीद सकेंगे।

Maruti Ciaz

मारुति सुजुकी की सेडान कार Ciaz (सियाज) में 1.5-लीटर स्मार्ट-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है। यह कार मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 20.65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 20.04 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस कार की कीमत 8.32 लाख रुपये से शुरू होती है। हालांकि 1 अप्रैल से पहले तक मारुति सियाज स्मार्ट हाइब्रिड डीजल इंजन के साथ उपलब्ध थी। डीजल वेरिएंट में इसका माइलेज 28.09 किलोमीटर प्रति लीटर मिलता था।

Maruti S-Cross

क्रॉसओवर एसयूवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी की S-Cross सिर्फ डीजल इंजन में आती थी। इस एसयूवी में 25.01 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता था। कंपनी ने अब S-Cross डीजल वेरिएंट बंद कर दी है। मारुति ने कहा है कि जल्द इसका पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च करेगी।


Next Story