आर्थिक

विदेशी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी का भारतीय बाजार में की छापेमारी, बरामद हुआ माल

Sujeet Kumar Gupta
12 Sep 2019 11:25 AM GMT
विदेशी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी का भारतीय बाजार में की छापेमारी, बरामद हुआ माल
x

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो इंडियन मार्केट में काफी पॉप्यूलर है। वहीं, कंपनी को इस पॉप्यूलेरिटी का नुकसान भी झेलना पड़ रहा है। वीवो ने नकली प्रोडक्ट के खिलाफ रुख मजबूत करते हुए अपनी एंटी पाइरेसी ग्रुप सर्विसेज एलएलपी के साथ 5 सितंबर, 2019 को गफ्फार मार्केट, करोल बाग और आसपास के इलाकों में छापेमारी की।इस छापेमारी में पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।

कंपनी ने इस छापेमारी के दौरान कुल 6286 नंबर नकली उत्पाद को जब्त किया और जालसाजी के अपराध में शामिल कई लोगों को गिरफ्तार किया। नकली चीजों में बैटरी, ईयरफोन, केबल और चार्जर सहित कई प्रोडक्ट को जब्त किया गया है।

इस छापेमारी को लेकर कंपनी का कहना है कि वह वीवो (ईयर फोन, ब्लूटूथ, चार्जर, बैटरी हैंड फ्री आदि) प्रोडक्ट की जालसाजी को रोकने के लिए पैन इंडिया आधार पर इस तरह के छापे जारी रखेगी,, जिससे जागरूकता पैदा होगी। यदि आप भी एक्सेससरीज की खरीददारी करते हैं तो कुछ चीजों को ध्यान रखना जरुरी होता है। इसके लिए आपको कंपनी की ऑफिशियल रिटेल स्टोर से ही खरीददारी करनी चाहिए।


Tags
Sujeet Kumar Gupta

Sujeet Kumar Gupta

    Next Story