व्यापार

Vodafone का नया धमाका, अब 3 और प्लान में मिलेगा डबल डेटा ऑफर

Arun Mishra
25 April 2020 8:45 AM IST
Vodafone का नया धमाका, अब 3 और प्लान में मिलेगा डबल डेटा ऑफर
x
अब देश की सबसे बड़ी दूसरी टेलिकॉम कंपनी ने 2 जीबी हर दिन डेटा वाले प्रीपेड प्लान में डेटा डबल कर दिया है।

हाल ही में Vodafone ने अपने 1.5 जीबी डेटा प्लान पर 'डबल डेटा' ऑफर देना बंद कर दिया था। 249 रुपये वाले प्रीपेड प्लान पर देश की सबसे बड़ी कंपनी ने डबल डेटा का फायदा ना मिलने की जानकारी दी थी। लेकिन अब कंपनी ने कुछ और प्लान को इसी ऑफर के साथ जोड़ दिया है। वोडाफोन आइडिया के 2 जीबी डेटा वाले प्लान यानी 299 रुपये, 499 रुपये और 699 रुपये वाले प्रीपेड पैक में अब डबल डेटा का फायदा मिलेगा। यानी अब इन प्लान में कुल 4 जीबी डेटा हर दिन मिलेगा।

फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती, जानें नया दाम

टेलिकॉम कंपनी अब डबल डेटा ऑफर के तहत 168 जीबी तक डेटा मुफ्त दे रही है। कुल मिलाकर अब वोडाफोन के कुल पांच प्रीपेड प्लान- 299 रुपये, 399 रुपये, 449 रुपये, 599 रुपये और 699 रुपये डबल डेटा ऑफर कर रहे हैं। लेकिन वोडाफोन ने अब सिर्फ 9 टेलिकॉम सर्किल में ही इस ऑफर को सीमित कर दिया है।]

299 रुपये, 449 रुये और 699 रुपये वाले वोडाफोन प्लान में डबल डेटा

जैसा कि हमें पहले से पता है कि वोडाफोन आइडिया के पास अलग-अलग तरह के प्रीपेड टैरिफ हैं। फिलहाल टेलिकॉम कंपनी के पास 249 रुपये, 399 रुपये, 499 रुपये, 555 रुपये और 2,399 रुपये वाले प्लान हैं जिनमें 1.5 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। इसके अलावा लॉकडाउन के फेज-1 के दौरान कंपनी ने 249 रुपये, 399 रुपये और 599 रुपये वाले प्रीपेड पैक पर डबल डेटा ऑफर भी शुरू किया। इन तीनों प्लान में अब 3 जीबी डेटा मिल रहा है।

अब वोडाफोन आइडिया ने डबल डेटा ऑफर में तीन और प्लान जोड़ दिए हैं। टेलिकॉम कंपनी 2 जीबी डेटा वाले प्लान 299 रुपये, 449 रुपये और 699 रुपये में अब 4 जीबी डेटा हर दिन ऑफर कर रही है। इन पैक की वैलिडिटी क्रमशः 28, 56 और 84 दिन हैं। बता दें कि यह लिमिटेड पीरियड ऑफऱ है। यानी अगर आपको फायदा पाना है तो अभी रिचार्ज कर लें ताकि 168 जीबी तक मुफ्त डेटा का फायदा मिल सके।

जैसा कि हमने बताया कि डबल डेटा ऑफर अभी नौ सर्किल- दिल्ली, मध्य प्रदेश, मुंबई, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, राजस्थान और जम्मू कश्मीर में ही उपलब्झ है। लेकिन कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह ऑफर अभी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना टेलिकॉम सर्किल (699 रुपये प्लान के अलावा) में भी मिल रहा है।

1.5 जीबी डेटा प्लान पर मिलता रहेगा डबल डेटा

बता दें कि कंपनी 399 रुपये और 599 रुपये वाले प्लान पर भी डबल डेटा ऑफर कर रही है। इन दोनों पैक की वैलिडिटी क्रमशः 399 रुपये और 599 रुपये है। इन दोनों प्लान में डबल डेटा ऑफर के चलते 1.5 जीबी की जगह अभी 3 जीबी डेटा मिलता है।

बता दें कि टेलिकॉम कंपनी डबले डेटा ऑफर वाले पांचों प्रीपेड पैक में अनलिमिटेड वॉइस कॉल व 100 एसएमएस हर दिन जैसी सुविधाएं भी दे रही है। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान भारत में मोबाइल नेटवर्क की खपत बढ़ी है और निश्चित तौर पर डबल डेटा ऑफर के चलते वोडाफोन आइडिया ग्राहकों को फायदा मिलेगा।

Next Story