आर्थिक

मिडल क्लास फॅमिली के लिए कोनसी कार है बेस्ट, Alto 800 या Alto K10, जानिए आपके लिए कोन है बेस्ट

Shiv Kumar Mishra
14 May 2023 4:08 PM IST
मिडल क्लास फॅमिली के लिए कोनसी कार है बेस्ट, Alto 800 या Alto K10, जानिए आपके लिए कोन है बेस्ट
x
मारुति सुजुकी ऑल्टो की बात करें तो हर मिडल क्लास फॅमिली की यह पहली पसंद होती है.

Alto 800 Vs Alto K10: मारुति सुजुकी ऑल्टो की बात करें तो हर मिडल क्लास फॅमिली की यह पहली पसंद होती है. मारुति ऑल्टो 800 देश की सबसे सस्ती कार है. इसकी कीमत करीब 3.5 लाख रुपये से शुरू होती है और 5.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. 800 सीसी इंजन के साथ आने वाली इस कार में आपको सीएनजी का ऑप्शन भी मिलता है.

हालांकि Maruti Alto 800 इसके छोटे साइज या बाकी कारणों के चलते हो सकता है कई ग्राहकों को यह कार खरीदने का मन ना हो. ऐसे में हम आपके लिए इसी बजट में एक दूसरी कार लेकर आए हैं, जो Alto 800 से बेहतर फीचर्स ऑफर करती है. दरअसल, यह मारुति सुजुकी की Alto K10 है. ऑल्टो के10 की कीमत और Alto 800 की कीमत में मामूली सा अंतर है. हालांकि के10 में आपको साइज से लेकर इंजन तक, सब बेहतर मिलने वाला है.

Maruti Alto K10

Maruti Alto K10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है, और 5.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इसका इंजन भी ऑल्टो800 से बड़ा है. इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 67 पीएस और 89 एनएम आउटपुट देता है. इसमें मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है, जो मारुति ऑल्टो 800 में नहीं मिलता.

इसमें भी सीएनजी किट का ऑप्शन दिया गया है. सीएनजी में इंजन का आउटपुट 57पीएस और 82.1एनएम है. सीएनजी वर्जन सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स में साथ आता है. सीएनजी के साथ इस कार का माइलेज 33.85KM तक का है.

फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Apple CarPlay और Android Auto, कीलेस एंट्री और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और मैन्युअल रूप से एडजस्टेबल ओआरवीएम मिलते हैं.

Next Story