इन दो जबरदस्त बाइक्स में कोन है ज्यादा बेस्ट, पढ़कर देखे कंपेरिजन
भारतीय बाजार में टीवीएस ने हाल ही में अपनी किफायती बाइक्स में से एक TVS Radeon का नया BS6 वेरिएंट लॉन्च किया है। यहां हम TVS Radeon BS6 की तुलना मार्केटम में मौजूद Honda Shine BS6 से करके बता रहे हैं कि कौन सी बाइक किन-किन मामलों में एक दूसरे से बेहतर है।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो TVS Radeon BS6 में 109.7cc सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन है जो कि 7350 Rpm पर 8 Hp की पावर और 4500 Rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात करें तो इंजन 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। वहीं इंजन और पावर के मामले में Honda Shine BS6 में 124cc का इंजन है जो कि 7500 Rpm पर 10.59 Hp की पावर और 6000 Rpm पर Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
सस्पेंशन
सस्पेंशन की बात की जाए तो TVS Radeon BS6 के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक ऑयल डेंप्ड शॉक एब्स्रोबर सस्पेंशन दिया गया है और रियर में 5 स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक एब्स्रोबर सस्पेंशन दिया गया है। वहीं सस्पेंशन की बात की जाए तो Honda Shine BS6 के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन और रियर में हाईड्रॉलिक टाइप स्पेंशन है।
ब्रेकिंग सिस्टम
ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो TVS Radeon BS6 के फ्रंट में 240 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में 110 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Honda Shine BS6 के फ्रंट में 240 mm डिस्क ब्रेक और 130 mm ड्रम ब्रेक का विकल्प और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है।
डाइमेंशन
डाइमेंशन की बता करें तो TVS Radeon BS6 की लंबाई 2025 mm, चौड़ाई 705 mm, ऊंचाई 1080 mm, व्हीलबेस 1265 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 180 mm, कर्ब वेट 116 किलो (ड्रम) और 118 किलो (डिस्क) और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर है। वहीं डाइमेंशन की बात करें तो Shine BS6 की लंबाई 2046 mm, चौड़ाई 737 mm, ऊंचाई 1116 mm, व्हीबेस 1285 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 162 mm, सीट की लंबाई 651 mm और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10.5 लीटर है।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो TVS Radeon BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 58,992 रुपये है। वहीं कीमत की बात की जाए तो Honda Shine BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 67,857 रुपये है।