व्यापार

Xiaomi ने लांच किया यह शानदार स्मार्टफोन, 64MP कैमरे के साथ मिलेंगे यह ख़ास फीचर्स

Arun Mishra
1 May 2020 12:55 PM IST
Xiaomi ने लांच किया यह शानदार स्मार्टफोन, 64MP कैमरे के साथ मिलेंगे यह ख़ास फीचर्स
x

Xiaomi ने अपने लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन Mi Note 10 Lite को लॉन्च कर दिया है. ये Mi Note 10 सीरीज का तीसरा फोन है. इससे पहले Mi Note 10 और Mi Note 10 Pro को भी लॉन्च किया जा चुका है. इसमें 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसके अलावा इसमें 30W फास्ट चार्जिंग, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर और क्वॉड रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है.

Mi Note 10 Lite के 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 349 (लगभग 28,500 रुपये) और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत EUR 399 (लगभग 32,600 रुपये) रखी गई है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, नेबुला पर्पल और ग्लेशियर वाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

फिलहाल Mi Note 10 Lite को भारतीय बाजार में उतारे जाने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसे भारत लाया जा सकता है.

Mi Note 10 Lite के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 11 पर चलता है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 और वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ 6.47-इंच फुल-HD+ (1,080x2,340 पिक्सल) कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 8GB तक रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर मौजूद है. हालांकि, कंपनी ने 8GB रैम मॉडल की कीमत का ऐलान नहीं किया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB तक की है. हालांकि, इसे कार्ड की मदद से बढ़ाया नहीं जा सकता.

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5MP डेप्थ कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए यहां फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है. इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर स्क्रीन में ही दिया गया है. Mi Note 10 Lite की बैटरी 5,260mAh की है और यहां 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है.

Next Story