आर्थिक

ग्राहकों के लिए Yes बैंक ने ट्वीट की सबसे अच्छी खबर, हर मुश्किल होगी खत्म!

Arun Mishra
16 March 2020 9:24 AM GMT
ग्राहकों के लिए Yes बैंक ने ट्वीट की सबसे अच्छी खबर, हर मुश्किल होगी खत्म!
x
यस बैंक ने कहा है कि बैंक 18 मार्च शाम 6 बजे से सभी सेवाएं पहले की तरह देना शुरू कर देगा

नई दिल्ली : यस बैंक के ग्राहकों की हर मुश्किल 18 मार्च शाम 6 बजे से खत्म हो जाएगी। वित्त मंत्रालय पहले ही बता चुका है कि बैंक पर लगा 3 अप्रैल तक का मोराटोरियम 18 मार्च को ही हटा लिया जाएगा। अब यस बैंक ने भी ट्वीट कर अपने ग्राहकों को आश्वस्त किया है। यस बैंक ने कहा है कि बैंक 18 मार्च शाम 6 बजे से सभी सेवाएं पहले की तरह देना शुरू कर देगा।

इसका मतलब यह हुआ कि 19 मार्च से बैंक के ग्राहकों को बैंक की सारी सर्विसेज मिल सकेंगी। वे 50 हजार रुपये से ज्यादा की रकम आसानी से निकाल सकेंगे। बैंक ने ट्वीट किया कि ग्राहक हमारे 1132 ब्रांचों में से किसी भी ब्रांच पर निराश नहीं होंगे। इसके अलावा, डिजिटल सर्विसेज और प्लैटफॉर्म्स पर किसी तरह की निराशा नहीं होगी।



इस बीच बैंक के शेयरों में भी आज अच्छी तेजी दिखाई दे रही है। बैंक के शेयरों में 58 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी दिखी गई। इससे पहले 13 मार्च को वित्त मंत्रालय ने यस बैंक के पुनर्गठन प्लान पर नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा था कि 5 मार्च को बैंक पर लगाया गया मोराटोरियम 18 मार्च शाम 6 बजे हटा लिया जाएगा।

Next Story