व्यापार

कोरोना के चलते फंस सकती है आपकी कमाई, यहां लगाएं पैसा हर माह मिलेंगे गारंटीड 5700 रुपये

Shiv Kumar Mishra
27 March 2020 8:23 AM IST
कोरोना के चलते फंस सकती है आपकी कमाई, यहां लगाएं पैसा हर माह मिलेंगे गारंटीड 5700 रुपये
x

देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पूरे भारत में लॉकडाउन हो चुका है. बाजार और मॉल जैसे सार्वजनिक स्थान बंद कर दिए गए हैं. इसकी मार उन लोगों पर पड़ रही है जो नौकरी में नहीं हैं और छोटा-मोटा काम धंधा करते हैं. जिनकी दुकानें हैं या जो लोग रोज के आधार पर अपनी कमाई करते हैं. इसलिए जरूरी है कि कुछ छोट-मोटे रेगुलर इनकम के लिए इंतजाम किए जाएं, जो इमरजेंसी में आपके लिए सहारा बन सके. हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस (Post Office) की मंथली इनकम स्कीम अकाउंट (POMIS) की. ये स्कीम आपकी जमा पूंजी को सुरक्षित रखती है. साथ ही, उस पर आप हर महीने अच्छी आमदनी (Income) भी कराती है. आइए आपको इस स्कीम के बारे में पूरी जानकारी देते हैं.

मिलते हैं 4 बड़े फायदे

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (POMIS) निवेश के सबसे अच्छे विकल्पों में से एक माना जाता है, क्योंकि इसमें 4 बड़े फायदे हैं. इसके अकाउंट कोई भी खोल सकता है और आपकी जमा पूंजी हमेशा बरकरार रहती है. बैंक एफडी या डेट इंस्ट्रूमेंट की तुलना में आपको बेहतर रिटर्न मिलता है. इससे आपको हर महीने एक निश्चित आय होती रहती है और फिर स्कीम पूरी होने पर आपकी पूरी जमा पूंजी मिल जाती है, जिसे आप दोबारा इस योजना में निवेश कर मंथली आय का साधन बनाए रख सकते हैं.

कौन खोल सकता है खाता?

आप अपने बच्चे के नाम से भी अकाउंट खोल सकते हैं. अगर बच्चा 10 साल से कम उम्र का है तो उसके नाम पर उसके माता-पिता या लीगल गार्जियन की ओर से अकाउंट खोला जा सकता है. बच्चे की उम्र 10 साल होने पर वह खुद भी अकाउंट के संचालन का अधिकार पा सकता है. वहीं, एडल्ट होने पर उसे खुद जिम्मेदारी मिल जाती है.

कितना लगाना होगा पैसा?

मंथली इन्वेस्टमेंट स्कीम अकाउंट कोई भी खोल सकता है. अगर आप का अकाउंट सिंगल है तो आप इसमें 4.5 लाख रुपये तक अधिकतम जमा कर सकते हैं. इसमें कम से कम 1500 रुपये की राशि जमा की जा सकती है. वहीं, अगर आपका अकाउंट ज्वॉइंट है तो इसमें अधिकतम 9 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं. एक शख्‍स एक से ज्यादा, लेकिन पोस्ट ऑफिस द्वारा तय लिमिट के अनुसार अकाउंट खोल सकता है.

इसमें जमा की जाने वाली रकम पर और उससे आपको मिलने वाली ब्याज पर किसी तरह की टैक्स छूट का लाभ नहीं मिलता है. हालांकि, इससे आपको होने वाली कमाई पर डाकघर किसी तरह का TDS नहीं कटता, लेकिन जो ब्याज आपको मंथली मिलती है, उसके एनुअल टोटल पर आपकी टैक्सेबल इनकम में शामिल किया जाता है.

हर महीने कितनी होगी आमदनी?

हर महीने के इनकम स्कीम के तहत 7.6 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है. इस सालाना ब्याज को 12 महीनों में बांट दिया जाता है, जो आपको मंथली बेसिस पर मिलता रहता है. अगर आपने 9 लाख रुपए जमा किए हैं तो आपका सालाना ब्याज करीब 65,700 रुपए होगा. इस लिहाज से आपको हर महीने करीब 5,500 रुपए की आय होगी. 5,500 रुपए आपको हर महीने मिलेंगे, वहीं आपका 9 लाख रुपए मेच्योरिटी पीरियड के बाद कुछ और बोनस जोड़कर वापस मिल जाएगा.

हर महीने नहीं निकाले पैसा तो- अगर आप हर महीने पैसा न निकालें तो वह आपके पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में रहेगी और मूलधन के साथ इस धन को भी जोड़कर आपको आगे ब्याज मिलेगा.

कितने साल में होगी पूरी?

स्कीम के लिए मेच्योरिटी पीरियड 5 साल है. 5 साल बाद आप अपनी पूंजी को फिर इस योजना में निवेश कर सकते हैं.

कैसे खुलेगा खाता?

आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर अकाउंट खुलवा सकते हैं. इसके लिए आपको आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक की फोटो कॉपी जमा करनी होगी. इसके अलावा एड्रेस प्रूफ जमा करना होगा, जिसमें आपका पहचान पत्र भी काम आ सकता है. इसके अलावा आपको 2 पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ जमा करने होंगे.

मेच्योरिटी के पहले पैसा निकालें तो

अगर किसी जरूरत पर आपको मेच्योरिटी से पहले ही पूरा पैसा निकालना पड़ गया तो यह सुविधा आपको अकाउंट के 1 साल पूरा होने पर मिल जाती है. अकाउंट खोलने की तारीख से 1 साल से 3 साल तक पुराने अकाउंट होने पर, उसमें जमा रकम में से 2% काटकर बाकी रकम आपको वापस मिलती है. 3 साल से ज्यादा पुराना अकाउंट होने पर, उसमें जमा रकम में से 1 फीसदी काटकर बाकी रकम आपको वापस मिलती है.

Next Story