इग्नू में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन 31 जुलाई तक, जानें कैसे करें पंजीकरण
देश की सबसे बड़ी ओपेन यूनिवर्सिटी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में जुलाई 2021 से शुरू होने वाले सेशन में दाखिले और पहले से ही कोर्स कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अगले सत्र में री-रजिस्ट्रेशन हेतु फॉर्म भरने का समय सीमा 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। रजिस्ट्रेशन इग्नू की आधिकारिक साइट ignou.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।
IGNOU extends the last date of Fresh Admission and Re-Registration for the July 2021 Session till 31st July 2021
— IGNOU (@OfficialIGNOU) July 15, 2021
Fresh Admission Portal: https://t.co/JBjdC0ad9I
Re-registration Portal: https://t.co/pp84DxIGlt
रजि्स्ट्रेशन और री- रजिस्ट्रेशन कैसे करें
इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
इग्नू समर्थ पोर्टल लिंक पर क्लिक करें।
एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन विवरण भरना होगा।
आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट करें।
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का कोई शुल्क देय नहीं होगा।