यूपी बोर्ड रिजल्ट से छात्र संतुष्ट नहीं तो इस ई-मेल और फोन नंबर पर कर सकतें है शिकायत
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की हाईस्कूल (Class 10) और इंटरमीडिएट (Class 12) के छात्रों के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। हाईस्कूल में 99.52 फीसदी और इंटरमीडिएट में 97.88 फीसदी छात्रों को सफल घोषित किया गया है। अगर कोई विद्यार्थी परीक्षा से संतुष्ट नहीं हैं और परीक्षा फल को लेकर कोई समस्या है तो वह अपनी शिकायत हेल्प डेस्क में दर्ज करा सकता है।
इसके लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने क्षेत्रीय कार्यालायवार और मुख्य कार्यालय प्रयागराज के लिए विशेष रूप से निर्मित ईमेल और फोन नंबर जारी किए हैं।परीक्षार्थी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अपना प्रार्थनापत्र क्षेत्रीय कार्यालयों और मुख्य कार्यालय में उपलब्ध करा सकते हैं। विद्यार्थियों को उसी क्षेत्रीय कार्यालय में शिकायत दर्ज करानी है, जिस कार्यालय के तहत उनका जनपद है।
छात्र-छात्राएं हेल्प डेस्क के संबंधित फोन नंबर पर संपर्क करके अपने कार्य की प्रगति और उसके नियमानुसार निराकरण के बारे में जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। विद्यार्थियों को अपने प्रार्थना पत्र में अपना नाम, कक्षा, अनुक्रमांक, जनपद का नाम आदि विवरण अनिवार्य रूप से अंकित करना है।
किस क्षेत्रीय कार्यालय के तहत कौन से जिले
प्रयागराज कार्यालय - लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, लखीमपु, खीरी, उन्नाव, रायबरेली, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, झांसी, बांदा, महोबा, जालौन, ललितपुर, चित्रकूट, हमीरपुर, प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़।
वाराणसी कार्यालय - सुल्तानपुर, फैजाबाद, बाराबंकी, अंबेडकरनगर, अमेठी, आजमगढ़, मऊ, बलिया, जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र।
मेरठ कार्यालय - आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, एटा, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, बागपत, हापुड़, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली।
बरेली कार्यालय - मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, रामपुर, संभल, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत।
गोरखपुर कार्यालय - बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, संत कबीरनगर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर।
क्षेत्रीय कार्यालय - ईमेल -फोन नंबर
प्रयागराज [email protected] - 0532/2423265
वाराणसी [email protected] - 0542/2509990
मेरठ [email protected] - 0121/2660742
बरेली - [email protected] - 0581/2576494
गोरखपुर [email protected] - 0551/2205271
मुख्य कार्यालय प्रयागराज - [email protected] - 0532/ 2622767
यूपी बोर्ड हाईस्कूल में छात्राओं का पास प्रतिशत बालकों से 0.03 फीसदी अधिक है जबकि इंटर में बालिकाओं का प्रदर्शन लड़कों की तुलना में 0.93 फीसदी अधिक रहा। इस साल कोरोना महामारी के कारण यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी। ऐसे में छात्रों का रिजल्ट पूर्व की परीक्षाओं व आंतरिक मूल्यांकन से तैयार किया गया है।