शिक्षा

इसी महिने होगी RRB NTPC की परीक्षा, नई तिथि घोषित

इसी महिने होगी RRB NTPC की परीक्षा, नई तिथि घोषित
x

आरआरबी के चेयरमैन आरए जमाली ने बताया RRB NTPC कि बची हुई परीक्षा की तैयारी हो गई है। तारीख घोषित कर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के जरिए 35000 से ज्यादा पदों को भरा जाना है। नॉन टेक्निकल पॉपुलर केटेगरी (एनटीपीसी) के विभिन्न पदों की परीक्षा का सातवां और आखिरी चरण 23 जुलाई से शुरू होगा। परीक्षा 31 जुलाई पूरी कर ली जाएगी। परीक्षा 23, 24, 26 और 31 जुलाई 2021 को होना तय हुआ है। आरआरबी प्रयागराज के अधीन इस परीक्षा में 50 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे।

इस चरण में करीब 2.78 लाख उम्मीदवार परीक्षा देंगे। इस चरण में जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा है, उनकी एग्जाम सिटी, डेट, शिफ्ट की डिटेल्स का लिंक रीजनल आरआरबी वेबसाइट्स पर परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले एक्टिव होगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी को अपने संबंधित जोन की रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट का इस्तेमाल करना होगा। रेलवे ने कहा है कि एग्जाम के दौरान कोविड-19 गाइडलाइंस का पूरा पालन किया जाएगा। उम्मीदवार मास्क पहनकर आएं। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

एनटीपीसी भर्ती में कुल मिलाकर 1.25 करोड़ युवाओं ने आवेदन किया था। एनटीपीसी के पहले चरण की परीक्षाएं 28 दिसंबर 2020 से लेकर 13 जनवरी 2021 तक आयोजित हुईं जिसमें 23 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। इसके बाद दूसरा चरण 16 जनवरी से शुरू हुआ और यह 30 जनवरी तक चला। दूसरे चरण की परीक्षा में 27 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। तीसरे चरण की एनटीपीसी भर्ती परीक्षा 31 जनवरी 2021 से 12 फरवरी 2021 तक चली। इस चरण में करीब 28 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। चौथा चरण 15 फरवरी से 3 मार्च तक चला जिसमें 15 लाख अभ्यर्थी बैठे। 5वें चरण की एनटीपीसी परीक्षा 4, 5, 7, 8, 9, 11, 12, 13, 14, 21, और 27 मार्च को आयोजित हुई जिसमें 19 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया।



Next Story