Archived

इस यूनिवर्सिटी के छात्रों को पांच रुपये में मिलेगी नई साइकिल!

Vikas Kumar
28 Dec 2017 9:36 AM GMT
इस यूनिवर्सिटी के छात्रों को पांच रुपये में मिलेगी नई साइकिल!
x
देश की एक यूनिवर्सिटी ने अपने छात्रों की सहूलियत के लिए महज पांच रुपये में नई साइकिल देने की योजना...

नई दिल्ली : देश की एक यूनिवर्सिटी ने अपने छात्रों की सहूलियत के लिए महज पांच रुपये में नई साइकिल देने की योजना बना रही है। इससे छात्रों को कैंपस में घूमने में आसानी होगी साथ ही वह पास के इलाकों में भी अपने किसी काम से जल्दी जा पाएंगे।

दरअसल एमिटी विश्वविद्यालय (AMITY UNIVERSITY) में पढ़ने वाले छात्रों को महज पांच रुपये में नई साइकिल मिलने जा रही है। छात्र इस साइकिल का इस्तेमाल कैंपस के अंदर और आसपास के इलाकों में जाने के लिए कर सकेंगे।

एमिटी विश्वविद्यालय के प्रतिनिध डॉ. संजीव बंसल के अनुसार ने इस प्रयास से छात्रों को कैंपस में घूमने में आसानी होगी साथ वह पास के इलाकों में भी अपने किसी काम से जल्दी जा पाएंगे।

यूनिवर्सिटी का यह कदम पर्यावरण को ध्यान में रखकर उठाया जा रहा है। छात्र को इसके लिए उन्हें हर घंटे के हिसाब से पांच रुपये चुकाना होगा। मोबाइसी ने एमिटी विश्वविद्यालय के साथ मिलकर यह मुहीम शुरू की है।

मोबाइसी के सह-संस्थापक आकाश गुप्ता ने बताया कि छात्रों को कैम्पस व आसपास के इलाकों, बाजार तक जाने के लिए यह साइकिल मिलेगी। भविष्य में इस योजना को अन्य जगह भी लागू करने की योजना है।

Next Story