- Home
- /
- हमसे जुड़ें
- /
- आजादी के अमृतकाल में...
आजादी के अमृतकाल में भ्रष्टाचार बलात्कारियों की फौज असहाय नागरिक और बुलडोजर न्याय!
मोहम्मद हफीज, वरिष्ठ पत्रकार
देश में एक बैचेनी का आलम है एक पार्टी विथ डिफरेंस राम रोटी और इंसाफ भय भूख और भृष्टाचार से मुक्ति के नारों से शुरू हुई भाजपा ने आज देश में आज नेतिक अनेतिक लोक लाज ईश्वर के न्याय का डर कानून के शासन की अवधारणा के चिथड़े उडा दिऐ हैं. लोक तंत्र के तीनों स्तंभ न्याय पालिका कार्यपालिका विधायिका को राज्य सत्ता के भय और उपकारों से दीमक लग गई है.
ऐन केन प्रकरण से सत्ता में बने रहना सत्ता को सत्य मानकर सत्ता के छल कपट घात प्रतिघात से अपनी बेकुठीं यात्रा को सफल बनाने के लिए सत्ता के उपासक बने नेता अपने आचरण से रंग बदलते गिरगिट को भी मात दे रहे हैं. लगता अपने आत्मा विहीन मरे हुए कुरुप शरीर की बोझिल देह को तीनों लोक की वेतरणी यात्रा को सफल करने के लिए अपने सद्कर्मों के बजाय अब धूर्तता दिखावा धर्म धर्म पताका को हाथ में लेने के पाखंड और धर्म के नाम पर सत्ता की गुडंई ही आज के बेईमान नेताओं को यमराज से बचाऐगी इसीलिए आपने क्षण भंगूर जीवन में नर भक्षी बने नेता सारे कुकर्म करने में पूर्ण रूप से लगे है.
संविधान की रक्षा की शपथ लेकर देश सेवा में लगे उच्च अधिकारी वर्ग का सत्ता की चोखट पर रीढ़विहीन दंडवत होकर सत्ता धीशो नेताओं का नंगा होकर चरण चुंबन किया जा रहा है. भ्रष्टाचार से सने हुए कुरुप शरीर के शिखंडी अधिकारी वर्ग की निष्ठा देश की जनता और देश के संविधान कानून से ज्यादा सत्ता में विराजमान नेताओं के प्रति बनी है अधिकारी वर्ग में अनेक अफ़सर फला फला नेता का चमचा बन चमचागिरी को अपने जीवन का एक मात्र लक्ष्य मानकर नाचगान कर रहे हैं.
हाल ही में उतर प्रदेश के बहराइच जिले में हुए दंगे में धार्मिक उन्मादी भीड़ को पुलिस प्रशासन ने दो घंटे की ढील देकर निरीह जनता के जान माल उसकी इज्जत से खेलने का भरपूर मोका दिया गया. भाजपा के रामराज सीताओं का चीरहरण रावण रुपी दरिन्दे दिन दहाड़े कर रहे हैं देश की सेवा में लगे उच्च अधिकारी की बेटी और सेना के आधिकारी की वकील पत्नी को उड़ीसा राज्य की राजधानी के थाने में राज्य पुलिस के दरोगा और पुलिस कर्मियों ने कपड़े उतार कर हवालात की सेर करादी सेना के कप्तान को हवालात में बंद कर उसकी वकील पत्नी दोनों को मारा पीटा गया. उनका कुसूर भाजपा राज्य सरकार के कृपा प्राप्त भाजपा नेताओं के देश भक्त मनचलों के आवारा गुंडों की छेड़छाड़ काकानून द्वारा दिऐ. अधिकार का उपयोग कर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने का साहस करना था. देश की सेना में रहते हुए कारगिल युद्ध में अपने जीवन को देश की रक्षा में दांव पर लगाने वीर सेना के कर्मचारी की पत्नी को भरे बाजार में दिनदहाड़े नंगा घुमाया गया कुछ इस प्रकार से अब सेना के वीर सपूतों के शोर्य साहस और उनके देश सेवा का प्रतिफल आजादी के अमृतकाल काल में तथाकथित देश भक्त भाजपा के रामराज मे लौटाया जा रहा है.
हरियाणा राज्य के विधानसभा चुनावों में चाल चरित्र चेहरा का दावा करने वाली भाजपा को चुनाव जीतने के लिए हत्या और बलात्कार के जुर्म में सजा काट रहे जेल में बंद ढोंगी राम रहीम की जेल से रिहाई दिलाई गई. जेल से बाहर आते ही राम रहीम ने अपने डेरे से चुनाव में भाजपा के पक्ष मे मतदान करने की अपील की गई.
इसी प्रकार गुजरात राज्य के विधानसभा चुनावों में चुनाव से पहले बिल्किस बानो के परिवार के सात लोगों की हत्या और सामुहिक बलात्कार के सजायाफ्ता ग्यारह अपराधियों की रिहाई दिलाई गई इतना ही नहीं सामुहिक हत्या और बलात्कार के दोषी नराधर्मो को भाजपा के गुजरात राज्य के एक विधायक ने तो इन्हें संस्कारी तक बता दिया देश की सर्वोच्च अदालत ने इन नराधर्मो की रिहाई को सत्ता का घोर दुरुपयोग और पक्षपाती बताया गया।
ऐसा नहीं है की भाजपा आलाकमान को इस सब का पता नहीं है इससे पूर्व देश के लोकसभा चुनावों में कर्नाटक राज्य में एन डी ए के लोकसभा प्रत्याशी जो की सेकडो महिलाओं का बलात्कारी था उस प्रज्ज्वल रवन्ना के लिए देश के प्रधान सेवक वोट मांग चुके हैं.
उत्तर प्रदेश के धार्मिक महत्व के शहर काशी में मां गंगा ने जिसे बुलाया था उसी के शासन में जीवन दायिनी पाप नाशक मां गंगा पापियों के पापों से मलीन होरहीहैभगवा ध्वज पताका हाथ में लिए स्वयं को सेफरान बता कर महिमा मंडित करने वाले राजेंद्र भाजपा कार्यकर्ता ने काशी की बेटी रोशनी कोशल जायसवाल को सोशल मीडिया पर गंदी अश्लील पोस्ट कर उसका बलात्कार करने की धमकियां लंबे समय से दी जा रही थी रोशनी कोशल जायसवाल कांग्रेस की कार्यकर्ता हैं.
इस प्रकार जब ये सब सहना असहनीय हो गया तो एक दिन रोशनी अपने परिवार को साथ लेकर राजेंद्र के घर उलाहना देने पहुंची जहां विवाद होने पर रोशनी ने एक चपाट राजेंद्र के गाल पर मार दिया जब राजेंद्र की शिकायत दर्ज कराने स्थानीय पुलिस थाने में अश्लील पोस्ट के सबूतों के साथ रोशनी पहुंची तो उसकी रिपोर्ट दर्ज ना कर भाजपाइयों के दबाव में प्राणघातक हमला घर में घुसकर करने का संगीन मुकदमा दर्ज कर रोशनी के पति भाई को जेल भेज दिया जो गत चालीस दिन से जेल में बंद है उनको जमानत नहीं मिली है रोशनी इस समय फरार है जिनके घर का कुर्की वारंट पुलिस ने कोर्ट से ले लिया है.
सांस्कृतिक राष्ट्रवाद ज़हां नारी का सम्मान होता है वंहा देवता निवास करते हैं कन्या पूजने वाले समाज की चेतना के साथ यंहा कांग्रेस के नेताओं की भी चेतना मर चुकी है कांग्रेस की कार्यकर्ता रोशनी आज दर दर की ठोकरें खा रही है कांग्रेस का लीगल सेल बीमार हो कर आई सी यू में भर्ती हैं बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ किससे बचाओ और किसके लिए?
यह समाज और दिन रात अपने ही देश में नफ़रत फैला कर दंगे कराने में लगा देश का गोदी मीडिया उस दिन भी काशी की बेटी रोशनी का जब क़त्ल कर उसे दुर्घटना का रुप दे दिया जाएगा चुपचाप सत्ता में विराजमान नेताओं का गूणगान करता रहेगा भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर द्वारा बलात्कार पीड़ित लड़की और उसके परिवार पर ढाऐ गए अमानवीय घोर अत्याचार का उदाहरण देश के सामने है कांग्रेस के नेताओं में अपने कार्यकर्ता के लिए लड़ने से ज्यादा सत्ता का दोहन कर अपने घर भरना महत्व पूर्ण हो गया है.
देश में इलेक्ट्रोल बांड की आड़ में हजारों करोड़ों का घोटाला हो गया सत्ता धारी दल ने सीबीआई ईडी के द्वारा नोटिस भेज कर तो किसी को उसका सेंपल फेल करने का भय दिखाकर लाईसेंस रद्द करने की आड़ में हजारों करोड़ रुपए वसूले कुछ विपक्षी दलों को भी इसके द्वारा चुनावी चंदा मिला जो बहुत थोड़ा है.
इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई इस मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्ट्रोल बांड को तो असंवैधानिक करार दे दिया परन्तु इस बांड के नाम पर हुऐ हजारों करोड़ रुपए वसुलने वाले राजनेतिक दल के नेताओं को साफ बचाकर घोटाले की राशि को हड़पने का रास्ता भी साफ कर दिया है.
इसी प्रकार महाराष्ट्र में शिवसेना राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को तोड़कर बनाई गई भाजपा युति सरकार को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की जिसकी सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह सरकार पूर्ण रूप से संविधान विरोधी गेर कानूनी है परन्तु इस मामले को लंबित रख कर बिना सुनवाई किए महाराष्ट्र की भाजपा युति सरकार को अपना कार्यकाल पूरा करने का समय दिया गया.
देश में इस समय प्रात कालीन शुभ मुहूर्त में किया कर्मकांडी राष्ट्रवादी योग्यगुणीजनो का देश भक्ति में डूबा हुआ भ्रष्टाचार ज़ारी है तुम भी करो हम भी करें आओ हम सब मिलकर देश हित में भ्रष्टाचार करें अकेले ही भ्रष्टाचार करने के ख़तरों से बचने के सारे नुस्खे देश धर्म संस्कृति प्रेमी भाजपा नेताओं द्वारा थोक में बताएं जा रहें हैं एक भ्रष्टाचारी नेता के भाजपा सदस्य बनने पर पूरे परिवार को भृष्टाचार करने का लाईसेंस दिया जा रहा है.
आन्ध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चन्द्र बाबू नायडू को हज़ार करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार करने के आरोप में ईडी द्वारा जेल भेजा गया था इसी केस में भाजपा की केन्द्र सरकार को नायडू द्वारा आपना समर्थन देने के कारण जांच एजेंसी ईडी द्वारा चुपचाप आरोप मुक्त कर दिया गया है.
इसी प्रकार महाराष्ट्र राज्य में अजित पवार को सत्तर हजार करोड़ रुपए के सिंचाई घोटाले का आरोपी मानकर चुनावी सभा में देश के प्रधान सेवक गरिया चुके हैं एक अन्य मंत्री नवाब मलिक जो भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जा चुके हैं अब ये भाजपा युति गठबंधन के विधानसभा में प्रत्याशी हैं जिनके लिए सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के पहरेदार चुनाव प्रचार करेंगे.
महिला पत्रकार गोरी लंकेश के हत्यारों का जेल से बाहर आने पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया यूपी के बहराइच जिले में दंगा भड़काने वाले भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष के विरुद्ध भाजपा के स्थानीय विधायक ने ही दंगे भड़काने आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है सत्ता के लिए और कितना गिरेंगे भाजपा के नेता अभी तो नीचे गिरना शुरू ही हुआ है अपनी निरंकुश निर्लज्ज सत्ता को बरकरार रखने के लिए देश में गरीबों के जीवन में खुशियों की बहार लाने के बजाए दंगों की आग में लाशों के बीच जले कटे मरे लोगों की चीखों पुकार में वोट बटोरना जारी है.
लोक शाही में लोकहित का सरकारी नीतियों में लोप होता जा रहा है जनहित के सरोकारों पर देश की सबसे बड़ी अदालत ने अपने फैसलों में राज्य सरकार के निजी एजेंडे को प्रमुखता काफी सलेक्टिव हो कर दी गई है. राजनीतिक दलों के द्वारा वोट बैंक की राजनीति के तहत पहले अतिक्रमण कर अवेध बस्तीया बसाई जाती है. अवेध बस्तीया बसाने में हमारे शहरों का अनियंत्रित विकास भी जिम्मेदार है देश की बड़ी आबादी का हर वर्ष मजदूरी की तलाश में बेहतर जीवन जीने की आशा में शहरों की ओर पलायन होता है इस कारण देश के गरीब मजदूर शहरों में जंहा जगह मिलती है बस जाते हैं इस बडी आबादी को मूलभूत सुविधाएं देने में हमारे संस्थान बुरी तरह विफल हो गए हैं उपर से नीचे तक होने वाला भृष्टाचार भी इसके लिए काफी हद तक जिम्मेदार है बड़ी मुश्किल से शहर में अपना घर बनाकर अपने सपनों को साकार करने वाले गरीब के मकान को एक दिन सरकारी अमला तोड़ने आ जाता है पचास साल से ज्यादा समय से अपने घर में रहने वालों को न्यायालय प्रशासन द्वारा अवेध घोषित कर दिया जाता है इससे पूर्व में कोर्ट द्वारा अवेध अतिक्रमण करने वालों का भी नियमन कर उनके अधिकारों की भी रक्षा की जाती थी, लोग टूट जाते है एक मकान बनाने में ये नहीं थकते बस्तियां उजाड़ने में पंक्तियां उपयुक्त है.
देश वासियों के नागरिक होने के संविधान पृदत्तमोलिक अधिकारों के अहसास को छीना जा रहा है अपील वकील दलील के अधीकार को बुलडोजर न्याय से जमींदोज किया जा रहा है.
चारों ओर नफरतो की आग सूलगा कर जलते मकानों में अधजले सिसकते देशवासियों के शरीर की आग की तपिश में अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकी जा रही है.
वह भी धर्म के नाम पर अगर यही धर्म है तो सोचना पड़ेगा कि यह धर्म सीने में इंसानियत लिए इंसानों का कोमल दिल रखने वाले लोगों का तो यह धर्म नहीं है यह सिर्फ और सिर्फ अधर्म है अपने मुंह में राम बगल में छुरी रखने वाले भगवा वस्त्रधारी साधुओं के जीवन में राम नहीं है।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम केवट मल्लाह के साथ शबरी के जीवन में है एक राम राजा दशरथ का बेटा एक राम घट घट में बैठा जिनके घट में राम बैठा है उनका ही ह्रदय दया करुणा से भरा श्री राम तो दया के सागर हैं यह कसोटी है हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सभी मनुष्यों के लिए?
बटोगे तो कटोगे अंग्रेजी शासन की तरह फूट डाल राज करने वाले देश में शासन कर रहे हैं नफरतो के बीज डालकर दंगों से हरी जमीनों को लाल कर वोटों की फ़सल लूटी जा रही है बाकी सब खेरियत है अपना और अपनों का ध्यान रखें कहीं नफ़रत की जहरीली हवाएं आप के किसी अपने को दंगाई हत्यारा ना बना दें?