हमसे जुड़ें

क्या अडानी हमारे प्रधानमंत्री की फोटो उनकी बिना अनुमति के अपने विज्ञापनों में इस्तेमाल कर लेता है? RTI में मिला ये जबाब

Shiv Kumar Mishra
2 May 2023 6:39 AM GMT
क्या अडानी हमारे प्रधानमंत्री की फोटो उनकी बिना अनुमति के अपने विज्ञापनों में इस्तेमाल कर लेता है? RTI में मिला ये जबाब
x

छत्तीसगढ़ के निवासी कुणाल शुक्ला ने आरटीआई एक्ट के तहत भारत सरकार से एक सूचना मांगी। जिसके मुताबिक देश के उधोगपति गौतम अदानी क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ़ोटो को उनकी बिना अनुमति के प्रयोग करते है। तो उन्हे आरटीआई से जबाब में कहा गया कि इसका उनके पास कोई रिकार्ड उपलब्ध नहीं है।

कुणाल शुक्ला ने बताया क्या अडानी हमारे प्रधानमंत्री की फोटो उनकी बिना अनुमति के अपने विज्ञापनों में इस्तेमाल कर लेता है?30 अप्रैल 2019 को अडानी मेगनम इंडस्ट्रीज ने दैनिक भास्कर के रायपुर एडिशन में प्रधानमंत्री की फोटो के साथ फुल पेज का विज्ञापन छपवाया। RTI से मैनें जानकारी चाही की अडानी द्वारा प्रधानमंत्री की फोटो इस्तेमाल करने हेतु जो पत्राचार किया गया है उसकी फोटोकॉपी प्रदान करें।

कुणाल शुक्ला ने बताया कि जब उसका जवाब आया जिसमें लिखा था कि प्रधानमंत्री कार्यालय के पास ऐसा कोई रिकार्ड उपलब्ध नहीं है। अब याद करिए रिलायंस जियो और पेटीएम भी अपने विज्ञापनों में प्रधानमंत्री की फोटो धड़ल्ले से बिना अनुमति इस्तेमाल किया करते थे।

बता दें कि जब जब पीएम मोदी के फ़ोटो के साथ कोई भी चीज प्रिन्ट हो तो उसकी जानकारी सरकार के अधिकारियों को जरूर हो ताकि किसी भी गलती से बचा जा सके। देश के प्रधानमंत्री के पद की गरिमा से देश की गरिमा जुड़ी होती है जो देश के हर एक नागरिक के लिए गर्व का विषय होती है।


Next Story