- Home
- /
- हमसे जुड़ें
- /
- दिल्ली से गुडगांव होते...
दिल्ली से गुडगांव होते हुए कटरा के लिए चलेगी शानदार बस, जानिए क्या होगी पूरी रूट और किराया
हरियाणा रोडवेज एक बार फिर से बसों की रफ्तार तेज करने जा रही है. जी हां लगातार हरियाणा रोडवेज बसों की संख्या बढ़ाते जा रही है और बसों की संख्या बढ़ने की वजह से लोगों के लिए आरामदायक यात्रा की सुविधा बढ़ते ही जा रही हैं. हरियाणा रोडवेज इन दिनों यात्रा को सुगम बनाने के लिए काफी ज्यादा मेहनत कर रहा है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों पहले ही कुछ नई बसें आई थी और इन बसों का संचालन उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे रूट पर किया गया. जिसकी वजह से यात्रियों को यात्रा करने में काफी ज्यादा सुविधा मिल रही है.
हरियाणा के लोग काफी समय से वैष्णो देवी की यात्रा के लिए हरियाणा रोडवेज से बस की मांग कर रहे थे और जैसे ही हरियाणा रोडवेज के पास बस आई तो हरियाणा रोडवेज ने लोगों की इस मांग को पूरा कर दिया. जी हां हरियाणा रोडवेज ने हरियाणा के लोगों को तोहफा देते हुए गुरुग्राम से कटरा जाने के लिए बस शुरू कर दिया है. जिसके बाद से वैष्णो देवी धाम की यात्रा करने वाले यात्री काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं.
दरअसल, गुरुग्राम से कटरा के लिए हरियाणा रोडवेज ने बसों का संचालन कर दिया है और यह सुपरफास्ट बसें गुरुग्राम डिपो से होते हुए करनाल और अंबाला के रास्ते जम्मू पहुंचेगी और यात्रियों को कटरा पहुंचाएगी. यह बस गुरुग्राम डिपो से 12:30 बजे खुलेगी और अगले दिन दोपहर के 1:30 बजे यात्रियों को कटरा पहुंचा देगी और इसके बाद यह बस जालंधर होते हुए वापसी करेगी. इस बस के संचालन से हरियाणा के लोगों को काफी ज्यादा सहूलियत मिलेगी. जी हां इस बस के संचालन की वजह से हरियाणा के लोग काफी आसानी से वैष्णो धाम की यात्रा कर सकते हैं.
सोर्स एक्सप्रेस खबर