हमसे जुड़ें

फोर्ड मोटर्स कंपनी : हकीकत क्या है और फ़साना क्या सुनाया जा रहा था

Desk Editor
12 Sept 2021 2:21 PM IST
फोर्ड मोटर्स कंपनी : हकीकत क्या है और फ़साना क्या सुनाया जा रहा था
x
आपको याद होगा कि कोरोना काल के शुरुआती दौर में जब चीन से बहुराष्ट्रीय कम्पनियो ने अपना कामकाज समेटने का फ़ैसला किया था तब उनमें से 1000 कंपनियों को भारत लाने की बात मोदी सरकार ने की थी लेकिन एक भी बड़ी कंपनी ने भारत में अपने प्लांट लगाने की घोषणा नही की,

फोर्ड मोटर्स कंपनी ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में दुनिया के जानीमानी कम्पनी है, आज उसने अपना कामकाज भारत से समेटने की घोषणा कर दी है

आपको याद होगा कि कोरोना काल के शुरुआती दौर में जब चीन से बहुराष्ट्रीय कम्पनियो ने अपना कामकाज समेटने का फ़ैसला किया था तब उनमें से 1000 कंपनियों को भारत लाने की बात मोदी सरकार ने की थी लेकिन एक भी बड़ी कंपनी ने भारत में अपने प्लांट लगाने की घोषणा नही की।

पिछले साल चीन से निकल कर 16 जापानी कंपनियों ने बांग्लादेश में अपनी इंडस्ट्री लगाई है. ढाका से 30 किलोमीटर की दूरी पर होंडा कंपनी ने भी एक नया प्लांट लगाया लेकिन भारत मे ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के बड़े बड़े दावे करने वाली मोदी सरकार एक भी बड़ी कंपनी को यहाँ लाने में सफल नहीं हो पाई।

और आज पता लगा है कि 22 हजार लोगों को रोजगार देने वाली फोर्ड भी भारत मे अपना कारोबार बंद कर रही है..... शीर्ष पद पर बैठे इस आदमी ने अर्थव्यवस्था को बिल्कुल बर्बाद कर दिया है यह बात अब आपको समझ मे आ जानी चाहिए !.

Next Story