हमसे जुड़ें

अगर आप अफगान शरणार्थियों, CAA के समर्थक हैं तो मोदी और अमित शाह से सवाल पूछिए : कृष्णन अय्यर

Desk Editor
11 Sept 2021 11:07 AM IST
अगर आप अफगान शरणार्थियों, CAA के समर्थक हैं तो मोदी और अमित शाह से सवाल पूछिए : कृष्णन अय्यर
x
इस वक्त ये शरणार्थी मुख्य रूप से अलग अलग गुरुद्वारों/मस्जिदों में रह रहे है..पूरा जीवन गुरुद्वारों/मस्जिदों पर निर्भर है..अफगानी हिन्दू किसी मन्दिर में रखा गया हो ऐसी कोई खबर नही है..

..ये पोस्ट अफ़ग़ानिस्तान से आए हर शरणार्थियों के समर्थन में है..

● अफ़ग़ानिस्तान से जो भी हिन्दू/सिख/मुस्लिम शरणार्थी आए है उनके वीसा में 3 शर्ते लिखी हुई है..

==========================

- भारत मे घर भाड़ा/खरीदने का हक नही है

- भारत मे शिक्षा प्राप्त करने का हक नही है

- भारत मे व्यापार/रोजगार का हक नही है

◆ इस वक्त ये शरणार्थी मुख्य रूप से अलग अलग गुरुद्वारों/मस्जिदों में रह रहे है..पूरा जीवन गुरुद्वारों/मस्जिदों पर निर्भर है..अफगानी हिन्दू किसी मन्दिर में रखा गया हो ऐसी कोई खबर नही है..

◆ ये शरणार्थी जब भारत लाए गए तब गोदिमीडिया/मूर्ख संघीयो ने बताया था कि CAA के तहत सारे सिख/हिंदूओ को नागरिकता मिल जाएगी..

👉 मैंने तब भी लिखा था कि इससे बड़ा अश्लील झूठ और कुछ नही हो सकता..क्योंकि CAA के रूल्स आजतक नही बने और सरकार जुलाई 2022 तक रूल्स बनाने से इनकार कर चूकी है..

👉 इन शरणार्थियों के पास एक पैसा भी नही है..गुरुद्वारे/मस्जिदों से जो कुछ मिलता है वही खा कर दिन गुजर रहे है..बच्चो की शिक्षा बन्द है..इलाज भी मुश्किल से हो रहा है..पर कानूनी रूप से इन्हें कोई सहायता नही मिल सकती..

● सरकार के पास इसका सहजतम समाधान है..पुराने नागरिकता कानून से नागरिकता देना..

==============================

★ अफगानिस्तान में इनकी जो सम्पत्ति छूट गई है उसके बराबर की सम्पत्ति भारत मे देना..पूराने नागरिकता कानून में सम्पत्ति देने का प्रावधान है..

★ सरकार चाहे तो नागरिकता देने के पहले इन शरणार्थियों को घर/शिक्षा/रोजगार का हक दे सकती है..कानून में इसका भी प्रावधान है..

✋ ये कैसा CAA कानून है जिसमे आप हिन्दू/सिख को भारत ला कर उन्हें कोई हक नही दे सकते? नेहरुजी से डॉ मनमोहन सिंह तक सबने हर शरणार्थी को भारत मे बसाया..और अब हिन्दू की सुरक्षा के नाम पर उन्हें बिना इलाज/भोजन के मरने के लिए छोड़ दिया?

अफगानी शरणार्थी यूरोप/अमेरिका/कनाडा/अफ्रीका की नागरिकता के लिए आवेदन कर रहे है..ये शर्मनाक है..वापस लिखता हूँ कि CAA एक हिन्दू विरोधी कानून है..

- कृष्णन अय्यर ✍️

Next Story