हमसे जुड़ें

*"अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस" विशेष*

Desk Editor
26 Jun 2021 4:16 PM IST
*अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस विशेष*
x
नशा पाप का मूल है ये बात सभी हैं जानते। ये कितने परिवारों का है शूल ये भी जानते..

*"अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस" विशेष*

**************************************

अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस तो मनायें।

मात्र एक दिन नहीं संकल्प बार-2 दोहरायें।

मदिरा सेवन है बुरा यह बुरी राह पकड़ाती।

गाँजा भाँग अफीम चरस बुरा सभी बनाती।

नशा पाप का मूल है ये बात सभी हैं जानते।

ये कितने परिवारों का है शूल ये भी जानते।

नशा नशा होता है चाहे तम्बाकू हो या भाँग।

क्यों सरकारें बन्द ना करती क्यों होती माँग।

चलें तो ठोकर खायें नशेड़ी चलते में गिरते।

ऐसा होये हाल कभी संभलते कभी हैं गिरते।

ताड़ी गांजा देशी विदेशी शराब सब हो बंद।

नशा मुक्ति अभियान चला इसको करें मंद।

खैनी हो खाने की तंबाकू या पीने की बीड़ी।

सदियों से खाते पीते आ रहे पीढ़ी की पीढ़ी।

हुक्का चिलम ना पीजिए सांसों की बीमारी।

बीड़ी सिगरेट से होती है फेफड़े की बीमारी।

सिगरेट बीड़ी पीना स्वास्थ्य हेतु है हानिकर।

छापें बण्डल पैकेट पर लेते हैं सब जानकर।

इससे कैंसर होता है होती है दमा और टीबी।

बच्चे तक मना करें कहती है छोड़ो ये बीबी।

पान मसाला गुटका सब होता है खतरनाक।

जान को संकट में डाले मुँह रोग खतरनाक।

धूम्र पान होता है घर-सार्वजानिक स्थानों में।

पैसिवस्मोकिंग के शिकार होते हर स्थानों में।

इतने ब्रांडों की बीड़ी सिगरेट आती है खैनी।

ये तो वो ज्यादा जानें जिनकी नज़रें है पैनी।

नशे की आदत चक्कर में राजा बने फ़क़ीर।

ज़मीदारों की बिक गई है बड़ी बड़ी जागीर।

सच ये है केवल ये बंद कभी नहीं हो सकता।

क्योंकि ये भारी राजस्व नुकसान हो सकता।

इसी लिए सरकारें यह उत्पादन रोक न पायें।

रोकें भी तो कैसे इतना राजस्व कहाँ से पायें।

हमसब मिल के आयें अपनी आवाज़ उठायें।

नशा ओर बढ़ रही यह युवा पीढ़ी उसे बतायें।

ये बच्चे युवा ही भारत भविष्य के निर्माता हैं।

गाँवदेश प्रदेश फिल्मसिटी नशा के प्रदाता हैं।

आयें निज आत्मबल से ये छोड़े संकल्प करें।

नशा छोड़ दूधदही घी फल मेवा विकल्प करें।

शायद हम सब छोड़ इसे दें तो कुछ बात बने।

अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्त दिवस तभी सफल मने।


रचियता :

*डॉ.विनय कुमार श्रीवास्तव*

वरिष्ठ प्रवक्ता-पी बी कालेज,प्रतापगढ़ सिटी,उ.प्र.

(शिक्षक,कवि,लेखक,समीक्षक एवं समाजसेवी)

इंटरनेशनल चीफ एग्जीक्यूटिव कोऑर्डिनेटर

2021-22,एलायन्स क्लब्स इंटरनेशनल,प.बंगाल

संपर्क : 9415350596

Next Story