हमसे जुड़ें

स्मृतियां और सपने..

Desk Editor
20 Sept 2021 11:35 AM IST
स्मृतियां और सपने..
x
सबके साथ अपना-अपना वर्तमान है. वह चाहे जैसा हो. प्रत्येक व्यक्ति उसे जानने की कोशिश में है. सच यह है कि हमारा वर्तमान भी दूसरों के हाथ में गिरवी पड़ा है

-----------------------

स्मृतियां हमें पीछे ले जाती हैं. गुज़रे दिनों की तरफ और सपने भविष्य की योजनाओं की तरफ खींचते हैं. जबकि वर्तमान से जूझना बहुत मुश्किल है. हमारे साथ वर्तमान ही रहता है जो प्रतिपल भूत में तब्दील होता जा रहा है. मैं बहुत कुछ लिखने की कोशिश कर रहा हूं, अपने वर्तमान को समेटते हुए. कभी-कभी लगता है कि उसे जितना ही समझने की कोशिश करता हूं, वह उतना ही फिसल कर एक कदम आगे खिसक जाता है. अब तो वर्तमान को भी समझना बहुत मुश्किल होता जा रहा है.

सबके साथ अपना-अपना वर्तमान है. वह चाहे जैसा हो. प्रत्येक व्यक्ति उसे जानने की कोशिश में है. सच यह है कि हमारा वर्तमान भी दूसरों के हाथ में गिरवी पड़ा है. दूसरे हमारे भाग्य का फैसला करते हैं. मसलन आज की आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक परिस्थितियां मिलकर ही हमारे वर्तमान की रूपरेखा बुनती हैं. अकेला एक व्यक्ति इन परिस्थितियों से लड़ नहीं सकता है. लेकिन जब वह एक समूह में संगठित होता है तो यह लड़ाई आसान हो जाती है.

हमारे छोटे-छोटे स्वार्थ हमें संगठित होने से रोकते हैं. हमारे अहम की अकड़ भी आड़े आती है और यही कारण है कि व्यक्ति धीरे-धीरे टुकड़ों में टूटता रहता है. वह अपने अंदर घुटता जाता है. एक ऐसी घुटन जिसे किसी से कह भी नहीं सकता. फिर तो वह किसी लड़ाई के काबिल रह ही नहीं जाता है. वह अपनी स्मृतियों में खो जाता है या फिर भविष्य के सपने बुनने लगता है.

जीवन में सपने देखना जरूरी है क्योंकि उनके मर जाने से तो जो भी थोड़ा उत्साह बचा है, वे भी दम तोड़ने लगते हैं. मुझे ऐसा ही लगता है. संभव है आपकी सोच कुछ अलग हो. सबकी अपनी-अपनी सोच और रास्ते हैं और उन्हीं पगडंडियों पर व्यक्ति चलता रहता है. यह यात्रा तब तक चलती है, जब तक मौत आकर दरवाजे पर दस्तक न देने लगे. मौत अंतिम सच है. शायद..! हम निरंतर उसी दिशा में एक-एक कदम बढ़ाते जा रहे हैं. फिर भी.. जिंदगी में सपने देखते रहिए. शायद यों ही चलते-चलते कोई सपना मिल ही जाए.

~ सुरेश प्रताप

( फेसबुक वॉल से )

Next Story