- Home
- /
- हमसे जुड़ें
- /
- Navjot Sidhu and Imran...
Navjot Sidhu and Imran Khan News : दोस्ती सिद्धू और इमरान की वास्तव में बेमिशाल, दोनों की गई भेंस पानी में जानिए कैसे?
पाकिस्तान में राजनीतिक उठापठक के बीच इमरान खान की कुर्सी जा चुकी है। अब नए प्रधानमंत्री चुने जाएंगे। वहीं इमरान खान के करीबी दोस्त नवजोत सिंह सिद्धू भी पंजाब चुनाव में मिली करारी हार के बाद से ही शांत बैठे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग दोनों के हाथ सत्ता से खाली होने पर तंज कस रहे हैं।
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि "दोस्ती हो तो ऐसी ! यहां सिद्धू गए वहां इमरान !" अशोक पंडित के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
योगेश शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा कि 'एक दूसरे को अपनी ही नजर लग गई। एक ने पंजाब डुबाया, दूसरे ने इज्जत।' धर्म सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि 'दोनों देश विरोधी भाषण देते थे इसलिए इनकी फाइल निपट गई।' सत्यजीत नाम के यूजर ने लिखा 'सच्ची दोस्ती है, एक को पंजाब का हीरो बनना था तो दूसरे को पाकिस्तान का, दोनों डूब गये।'