- Home
- /
- हमसे जुड़ें
- /
- पुराने खिलाड़ी सुधीर...
पुराने खिलाड़ी सुधीर चौधरी ने कर दिया खेल!
अभी कुछ रोज पहले जब रिया चक्रवर्ती का इंटरव्यू दिखाने पर यह आरोप लगाया गया था कि रिया के मददगारों ने करोड़ों रुपए फेंक कर राजदीप सरदेसाई और आज तक समूह को खरीद लिया है तो टाइम्स समूह और जी समूह के सुधीर चौधरी ने भी माना था कि उन्हें भी भारी रकम का ऑफर मिला था.
ऐसा लगता है कि टाइम्स समूह तो अभी भी सुशांत के कातिलों को पकड़ने की अपनी मुहिम पर टिका है मगर खुफिया कैमरे पर खबरों के लिए सैकड़ों करोड़ की डील करने के पुराने पापी के रूप में नजर आ चुके सुधीर चौधरी और जी समूह ने राजदीप सरदेसाई और आज तक समूह से ज्यादा रकम पाकर पाला बदल लिया है.
तभी तो सुधीर चौधरी के हाथ आजकल एक के बाद एक ऐसे वीडियो लगते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसमें वह रिया को ड्रग एडिक्ट साबित करने के बहाने सुशांत को भी ड्रग एडिक्ट व डिप्रेशन का मरीज साबित करने की महेश भट्ट/ रिया की दलील को मजबूत करने में लगे हैं.
ताजा वीडियो सुधीर चौधरी ने जो दिखाया है, उसमें ड्रग्स लेती रिया और सुशांत के साथ सैमुएल और सिद्धार्थ पीथानी भी हैं. पीछे एक लड़की , संभवतः दिशा सालियां या उसकी कोई दोस्त भी बैठी है. वीडियो शायद शोविक चक्रवर्ती ने बनाया है.
सुधीर चौधरी भले ही इस वीडियो को दिखाते समय यह दावा करें कि इसके जरिए वह यह साबित कर रहे हैं कि रिया भी ड्रग्स लेती थी लेकिन उनका असल मकसद सुशांत की छवि ड्रग एडिक्ट और डिप्रेशन के मरीज बनाने की है ताकि रिया पर खुदकुशी के लिए उकसाने, ड्रग्स देकर सुशांत के खिलाफ साजिश करने या मर्डर के आरोप से रिया को बचाने का है.