हमसे जुड़ें

18 और 19 जून को " अंग राष्ट्रीय साहित्य समागम " का आयोजन तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अंगिका भवन में होगा

Shiv Kumar Mishra
22 May 2022 6:09 PM IST
18 और 19 जून को  अंग राष्ट्रीय साहित्य समागम  का आयोजन तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अंगिका भवन में होगा
x

केंद्रीय हिंदी संस्थान (शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार )की मदद से अंग मदद फाउंडेशन की ओर से 18 और 19 जून को " अंग राष्ट्रीय साहित्य समागम " का आयोजन तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अंगिका भवन में होगा । प्रथम स्वाधीनता सेनानी तिलकामांझी को समर्पित इस समागम में " स्वाधीनता संग्राम का भारतीय साहित्य पर प्रभाव " विषय पर विभिन्न सत्रों में हिंदी और अंगिका में विचार गोष्ठियों के साथ अंगिका कवि सम्मेलन,कवयित्री सम्मेलन और नाटक के साथ अंगिका और हिंदी में फिल्मों का प्रदर्शन होगा। इस मौके पर खासतौर से शास्त्रीय नृत्य और बिहुला विष हरी महागाथा पर नृत्य नाटिका प्रदर्शित की जाएगी।

मदद फाउंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश ठाकुर और सचिव वंदना झा के मुताबिक इस समागम के लिए जिन विद्वानों और कलाकारों को आमंत्रित किया गया है उनमें करुणा शंकर उपाध्याय ,मुंबई महाराष्ट्र, प्रोफेसर आनंद प्रकाश त्रिपाठी ,सागर मध्य प्रदेश ,मधु आचार्य ,मारवाड़, राजस्थान, अवधेश प्रधान ,वाराणसी, उत्तर प्रदेश डा शिवनारायण , पटना, बिहार, डॉ सूर्य प्रसाद दीक्षित, लखनऊ उत्तर प्रदेश , केंद्रीय हिंदी संस्थान के निदेशक अनिल जोशी, दिल्ली ,डॉक्टर योगेंद्र, स्नातकोत्तर हिंदी विभाग,टी एम बी यू, डा अमरेंद्र, भागलपुर, डा राजाराम त्रिपाठी, बस्तर,छत्तीसगढ़, अतुल प्रभाकर, दिल्ली ,डॉ पवन कुमार सिंह, कहलगांव, बिहार, डॉ साकेत सहाय, पटना, बिहार , डॉक्टर सुजाता चौधरी, भागलपुर , डा मीरा झा, बिहार, डॉ सुनीता, दिल्ली , डा ममता धवन, डा बहादुर मिश्र, भागलपुर दिल्ली,ज्योति झा, पुणे, महाराष्ट्र, प्रभात वर्मा, पटना, बिहार सुधीर प्रोग्रामर सुल्तानगंज बिहार, अनिरुद्ध विमल, पुन सिया, बांका, कुमार कृष्णन मुंगेर, भागलपुर, राजेंद्र सिंह,भागलपुर बिहार,डा अंजनी कुमार सुमन, मुंगेर,बिहार, दीपक सान्याल, कोलकाता , पश्चिम बंगाल मुकेश मंडल, मनजीत सिंह किनवार आदि के नाम उल्लेखनीय हैं। स्थानीय विधायक अजीत शर्मा ने भी समागम में शामिल होने का आश्वासन दिया है।

अंग मदद फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रसून लतांत के मुताबिक इस मौके पर राष्ट्रीय कवयित्री सम्मेलन होगा। इसमें डा अलका सिन्हा,दिल्ली, डा भावना,मुजफ्फरपुर,प्रतिभा चौहान, नालंदा,लता प्रा सर,पटना,बिहार, डा दोलन राय,औरंगाबाद,महाराष्ट्र,प्रीति सुमन,सीतामढ़ी,बिहार, डॉ ममता धवन,दिल्ली, डा सुजाता कुमारी,भागलपुर और अंशु माला झा, दिल्ली शिरकत करेंगी। समागम में भागलपुर और आसपास के जिलों के अंगिका और हिंदी के भी अनेक कवियों और लेखकों को आमंत्रित किया गया है।

Next Story