- Home
- /
- हमसे जुड़ें
- /
- मल्लिकार्जुन की...
मल्लिकार्जुन की राजस्थान यात्रा के राजनीतिक मायने! खड़गे का बारिश ने भी किया स्वागत, जी 20 सम्मेलन में मेहमानों का एक रात का खर्च करोड़ों में!
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कुछ घंटे की राजस्थान यात्रा में आज भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा पहुंचे जहां उनका दुग्ध उत्पादन संयत्र के शिलान्यास का कार्यक्रम था। इससे पहले मल्लिकार्जुन 25 मार्च को राजस्थान आए थे जहां से जयपुर में कांग्रेस पार्टी के ही एक कार्यक्रम में अपने ही विधायकों का विरोध सहना पड़ा था। और वे नाराज होकर जयपुर से दिल्ली चले गए थे यह अलग बात है कि उस समय खड़गे कांग्रेस के अध्यक्ष नहीं थे वे जयपुर सोनिया गांधी के दूत के रूप में विधायकों से रायसुमारी करने जयपुर आए थे। वैसे तो किसी भी पार्टी के देश के किसी भी कोने में आने जाने की परिपाटी सामान्य है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पिछले पिछले एक-दो महीने में कई दौर राजस्थान के कर चुके हैं।
हां इतना जरूर है कि नागदा जिन कार्यक्रम में भाग लेने आए हुए प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम थे, या फिर पार्टी के बड़े सम्मेलन। मगर खड़गे जिस कार्यक्रम में भाग लेने आए वह चर्चा का मुद्दा बन गया। चर्चा है की अगर इसी तरह के कार्यक्रम के आयोजन में राष्ट्रीय अध्यक्ष को बुलाया गया तो राहुल और सोनिया गांधी को भी बुलाया जा सकता था! बस इसी को लेकर के तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि खड़गे को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किस ने किया क्या खड़गे को आमंत्रित कर कोई राजनीतिक संदेश तो नही दिया गया। इस ही तरह का कार्यक्रम तो अजमेर दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति द्वारा अजमेर में प्रस्तावित है। देखने वाली बात यह होगी कि उस कार्यक्रम में भी क्या राष्ट्रीय स्तर के किसी नेता हुआ आमंत्रित किया जाएगा, गुलाबपुरा के कार्यक्रम में खड़गे के भाग लेने को लेकर जो राजनीतिक चर्चाएं चल रही है वे कई मायने रखती है।
"" जी 20 के मेहमानों के एक रात का खर्च" दिल्ली में आयोजित होने वाले G 20 के सम्मेलन को लेकर कई तरह की तैयारी की जा रही है जिसमें अतिथियों को सम्मान देने की परंपरा का निर्वाह किया जाने कभी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। चूंकि इस तरह के सम्मेलन की अध्यक्षता करने का 17 सम्मेलनों के बाद पहली बार मौका मिला है ऐसे में भारत अपनी परंपराओं का निर्वाह करते हुए अतिथियों के सम्मान में ने केवल उनको रुकाने के लिए बल्कि जिन जिन क्षेत्रों में प्रतिनिधियों का आवागमन रहेगा उन्हें भी आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है। का बाइडन दिल्ली आने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रपति बाइडन आईटीसी मौर्या शेरेटन में रुकेंगे। होटल की हर मंजिल पर सीक्रेट सर्विस कमांडो मौजूद रहेंगे और राष्ट्रपति को 14वीं मंजिल पर उनके कमरे तक ले जाने के लिए एक विशेष लिफ्ट लगाई गई। इसके लिए होटल में करीब 400 कमरे बुक किए गए हैं।
आईटीसी मौर्य होटल की 14 वीं मंजिल पर स्थित प्रेजिडेंशियल सुइट, 'चाणक्य' के नाम पर है। यह होटल के सबसे महंगे सुइट्स में से एक है। बाइडन जिस चाणक्य सुइट में रुकेंगे वहां का एक रात का किराया आठ लाख रुपये है। इसी तरह अन्य कोई नामी होटल में दिल्ली और गुड़गांव तथा नोएडा में प्रतिनिधियों के रुकने की व्यवस्था की गई है जिन पर करोड़ों रुपए खर्च हो सकता है लेकिन क्योंकि भारत की परंपरा अतिथि देवो भव की रही है इसलिए भी अतिथियों को पूरा सम्मान दिए जाने की तैयारी की जा रही है। बाइडेन का भारत में 4 दिन ठहरने का कार्यक्रम है। इस बीच पीएम मोदी ने सभी मंत्रीयो को दिल्ली में मौजूद रहने और सभी मंत्री को वीआईपी कल्चर से दूर रहने तथा समय का विशेष ध्यान रखने को कहा है।