हमसे जुड़ें

अंजना ओम कश्यप को देखकर हुई नारेबाजी तो RJD ने किया ट्वीट, अंजना के समर्थन में आए लोग और बोले

Shiv Kumar Mishra
10 Aug 2022 11:19 AM IST
अंजना ओम कश्यप को देखकर हुई नारेबाजी तो RJD ने किया ट्वीट, अंजना के समर्थन में आए लोग और बोले
x
Anjana Om Kashyap, Anjana Om Kashyap Video Viral, Anjana Om Kashyap Latest News, Anjana Om Kashyap Latest Video, Anjana Om Kashyap Live, Anjana Om Kashyap Aaj Tak, Anjana Om Kashyap Journalist, Anjana Om Kashyap's Special Show, Anjana Om Kashyap Aaj Tak

बिहार की राजनीतिक हलचल के बीच पटना में मीडियकर्मियों का जमावड़ा लगा गया। सभी चैनलों के पत्रकार दिल्ली से पटना पहुंच गए। आजतक की सीनियर पत्रकार अंजना ओम कश्यप भी रिपोर्टिंग के लिए पटना पहुंची थीं, जहां राजद और जेडीयू के कार्यकर्ताओं ने उन्हें देखकर नारेबाजी शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है। अब राजद के ट्विटर हैंडल से भी इस वीडियो को शेयर कर तंज कसा गया है।

आरजेडी ने शेयर किया वीडियो, कसा तंज

राजद के ट्विटर हैंडल से जो वीडियो शेयर किया गया है, उसमें अंजना ओम कश्यप रिपोर्टिंग के लिए खड़ी हैं और कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे हैं। RJD बिहार की तरफ से वीडियो शेयर कर लिखा गया कि "देश को उदाहरण के साथ यह विज्ञान सिर्फ बिहार ही समझा सकता है, "बिहार, उड़ती चिड़िया और हल्दी""

लोगों की प्रतिक्रियाएं

निधि त्रिपाठी ने लिखा कि 'सरेआम एक महिला पत्रकार का सैकडों लंपटों के द्वारा अपमान किया जा रहा है और उनके इस कृत्य की भर्त्सना करने की बजाय बिहार राजद का यह हैंडल उस पर उल्टा चटकारे ले रहा है। कहीं यह फिर जंगलराज की आहट तो नहीं?' दलीप पंचोली नाम के यूजर ने लिखा कि 'एक महिला के अपमान को चटखारे लेकर बताया जा रहा है! अभी तो शपथग्रहण भी नहीं हुआ और समर्थकों का यह हाल है!'

राजीव नाम के यूजर ने लिखा कि 'महिलाओं की इज्जत करना राजद को आया ही कब?' अभय प्रताप सिंह ने लिखा कि 'शायद यही है वो राजद राज जिसे जंगलराज कहा जाता है? अभी तो राजद की सत्ता का शपथ भी नहीं हुआ और उससे पहले ही महिला अपमान का दौर शुरू. अभी आज तक का गेस्ट कोर्डिनेटर तेजस्वी यादव को कॉल करे तो वह अंजना ओम कश्यप को इंटरव्यू देने को लाइन में खड़े होंगे।'

रामेश्ववर शर्मा ने लिखा कि 'एक महिला पत्रकार के साथ इस तरह की बद्दतमीजी निश्चित रूप से दुर्भाग्यपूर्ण है । RJD ने इस वीडियो के माध्यम से सुशासन बाबू को भी समझा दिया है। "बाबू अब लालू के राज बा अब बिहार में इहे चली।" रीमा प्रसाद ने लिखा कि 'राजद, आप जिस बिहार की राजनीति करते हैं, अंजना ओम कश्यप उस बिहार का अभिमान हैं। इस वीडियो को दिखा कर आप अपनी बुजदिली का परिचय दे रहें हैं। तेजस्वी यादव की नई आरजेडी से हम प्रवासी बिहारी ये उम्मीद नहीं करते।

बता दें कि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है लेकिन जब इस वीडियो RJD के ऑफिसियल अकाउंट से शेयर किया गया तो लोग भड़क गये और लोगों ने इसे महिला के अभिमान, सम्मान से जोड़ दिया। हालांकि अभी तक इस वीडियो पर राजद के नेताओं की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग अंजना ओम कश्यप की खिंचाई भी कर रहे हैं!'

Next Story