हमसे जुड़ें

2019 की बीजेपी की जीत की सबसे बड़ी वजह ये भी है?

Special Coverage News
26 May 2019 6:16 AM GMT
2019 की बीजेपी की जीत की सबसे बड़ी वजह ये भी है?
x
सिर्फ राष्ट्रवाद ने ही जातियों को नही मिटाया बल्कि महिलाओं में मोदी जी की लोकप्रियता ने भी बहुत हद तक जाति के बंधन को तोड़ा है

डॉ. रूद्र प्रताप दुबे (वरिष्ठ पत्रकार)

मेरी नजर में जाति और धर्म से निरपेक्ष नरेंद्र मोदी जी ने एक बहुत बड़े 'महिला वोट बैंक' की रचना की। महिलाओं में मोदी जी की लोकप्रियता पूरे देश में अभूतपूर्व रही जिसको कोई दूसरा नेता छू तक नही पाया।

सफाई कर्मचारियों के पैर धोने, हर चुनाव से पहले/बाद माँ के पास मिलने जाना, आदिवासी महिला को चप्पल पहनाना, सर्जिकल स्ट्राइक, मंदिरों में जाते रहना, नवरात्रों के व्रत की चर्चा होना, गैस सिलेंडर देना - ऐसे अनेक कामों की एक लंबी फेरहिस्त है जिसने मोदी जी के इस महिला वोट बैंक को दूसरे नेताओं के लिए अभेद्य बना दिया।

महिलाएं नरेटिव सेट करती हैं - परिवार में भी और समाज में भी। महिलाएं ज्यादा मुखर और वोकल होती हैं अपनी सोच को लेकर और शायद इसी वजह से बिना सदस्यता लिए बीजेपी को इतना बड़ा समर्थक और कार्यकर्ता वर्ग मिला जिसने जाति की सभी सीमाओं को लगभग तोड़ दिया।

सिर्फ राष्ट्रवाद ने ही जातियों को नही मिटाया बल्कि महिलाओं में मोदी जी की लोकप्रियता ने भी बहुत हद तक जाति के बंधन को तोड़ा है। नरेंद्र मोदी जी का मुकाबला करने के लिए अब इस वोट बैंक पर भी दूसरों नेताओं को ध्यान देना चाहिए क्योंकि सारे बड़े फासले इस वोट बैंक ने ही किए हैं।

- रुद्र

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story