- Home
- /
- हमसे जुड़ें
- /
- राहुल गांधी को मानहानि...
राहुल गांधी को मानहानि प्रकरण में दोषी मानने का मामला,प्रियंका सिंधिया के गढ़ में, 4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सर नेम मामले में टिप्पणी किए जाने के मामले में गुजरात की जिला स्तरीय कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को दोषी मान लिए जाने और इस निर्णय के विरुद्ध राहुल द्वारा गुजरात हाई कोर्ट मैं राहत के लिए की गई याचिका से भी राहत नहीं मिलने के बाद राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी जिस पर सुप्रीम कोर्ट में अगले महीने की चार तारीख को सुनवाई होगी। मानहानि प्रकरण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका पर आज सुनवाई हुई।
जिस में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की याचिका पर गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी को नोटिस जारी किया। कोर्ट ने मानहानि मामले में गुजरात राज्य को भी नोटिस जारी किया। पूर्णेश मोदी ने राहुल की सुप्रीम कोर्ट में की गई याचिका मैं अपने आप को पार्टी बनाते हुए केविएट लगाने हेतु प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। पूर्णेश ने नोटिस का जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से 21 दिन का समय मांगा, लेकिन कोर्ट ने उन्हें 10 दिन की मोहलत दी है। इसी बीच विपक्षी दोनों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध चुनाव लड़ने वालों की संभावित सूची में शामिल राहुल गांधी का नाम भी बताया जाता है। अब यह अटकलें लगाई जा रही है की यदि राहुल को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिलती है तो ऐसे में उनके स्थान पर मोदी के विरुद्ध चुनाव लड़ने वाला कौन हो सकता है।
इसी मामले को लेकर सी वोटर द्वारा भी एक सर्वे कराया गया था जिसमें ममता बनर्जी से अधिक एक अन्य महिला नेता के पक्ष में लोगों ने अपनी राय दी है। जिन अन्य संभावित नामों पर सर्वे हुआ उनमें नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी के नाम भी शामिल थे ! मगर बताया जाता है कि सर्वे में सर्वाधिक 33% लोगों ने प्रियंका गांधी के नाम पर अपनी राय दी! वैसे भी लगभग तीन महीने पहले प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे से मुलाकात कर उत्तर प्रदेश के प्रभारी पद से मुक्त होने तथा राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने की इच्छा जाहिर की थी। उसके बाद से ही प्रियंका गांधी का कई प्रदेशों में दौरा चल रही है और आज भी मध्यप्रदेश में ज्योतिराज सिंघिया के गढ़ में मोदी के विरुद्ध हुंकार भरी।
प्रियंका ने यहां एक सभा में जनता से पूछा की सत्ता को गलत इंसान के हाथ में दे दो तो इसी तरह की लूट मचेगी, जो आपके प्रदेश में हो रही है। अत्याचार उनहीं पर होते हैं जो कमजोर होते हैं। आदिवासियों के साथ कैसे अत्याचार किए जा रहे हैं। दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं। अखबारों में बड़े-बड़े विज्ञापन हैं, और दूसरी तरफ खबरें भी हैं। सबसे ज्यादा विवेक जनता में होता है, जनता कभी गलत निर्णय नहीं लेती। अगले पांच सालों में क्या आप यही चाहते हैं जो इन पांच सालों में हुआ है। बीच राहुल गांधी का 9 अगस्त को राजस्थान के डूंगरपुर जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आना प्रस्तावित है! देखने वाली बात यह होगी की चार अगस्त को सुप्रीम कोर्ट का क्या रुख आता है।