हमसे जुड़ें

कांग्रेस की कथित टूलकिट क्या फेसबुक के साउथ एशिया हेड शिवनाथ ठाकुराल के इशारे पर बनी थी?

Shiv Kumar Mishra
25 May 2021 7:06 PM IST
कांग्रेस की कथित टूलकिट क्या फेसबुक के साउथ एशिया हेड शिवनाथ ठाकुराल के इशारे पर बनी थी?
x

आवेश तिवारी

यह शिवनाथ ठुकराल है। फेसबुक पर जो तमाम अंखड हिन्दू राष्ट्र वाली क्रांति हो रही हैआंखी दास से पहले इसकी भूमिका रही है।यह घोषित तौर पर भाजपाई रहा हैं । शिवनाथ ने नरेंद्र मोदी के बेहद नजदीकी हिरेन जोशी के साथ 2013 यानि लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी के लिए 'मेरा भरोसा' नाम की वेबसाइट और अन्य पेज बनाये।

आल्ट न्यूज ने खुलासा किया है कि 19 मई को टूलकिट के नाम पर फर्जी स्क्रीनशॉट सबसे पहले ट्विटर हैन्डल 'मोदी भरोसा' ने 9 बजकर 41 मिनट पर ट्वीट किया था। शिवनाथ का बनाया ये पोर्टल साल 2014 के पहले से ऐक्टिव है और नरेंद्र मोदी एवं भाजपा को प्रमोट करता है. 'मोदी भरोसा' का संचालन पहले अनुज गुप्ता करते थे जो लिंक्ड-इन पर खुद को मिनिस्टर ऑफ़ रेलवे का OSD (ऑफ़िसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) बताते हैं आजकल झंकृत झा नाम का व्यक्ति कर रहा है जो कि खुद को भारत सरकार के साथ काम करने वाले डिजिटल मीडिया और PR रणनीतिकार बताता है। मोदी भरोसा में प्रकाशित कई चीजें कांग्रेस का बताकर कथित टूलकिट में डाली गई।

इस बात से कत्तई इनकार नही किया जा सकता कि टूलकिट विवाद को सरंजाम तक पहुंचाने में सोशल मीडिया के इस शूरवीर का हाथ हो, इस मामले में तहकीकात जरूरी है। गौरतलब है कि मोदी के समर्थन में इंटरनेट पर मुहिम छेड़ने वाले शिवनाथ ठुकराल 2017 में फेसबुक के पब्लिक पालिसी निदेशक हो गए। फेसबुक पर दिख रहे विवादास्पद हिंदूवादी पेजों के प्रमोशन में ठुकराल के हाथ से इनकार नही किया जा सकता है। फ़ेसबुक की शीर्ष अधिकारी कैटी हरबर्ट ने इस नियुक्ति पर अफसोस जताया था।

Next Story