चेन्नई

मुस्लिमों के खिलाफ बेकरी मालिक का विज्ञापन, कई धाराओं में केस दर्ज

Arun Mishra
10 May 2020 2:08 PM IST
मुस्लिमों के खिलाफ बेकरी मालिक का विज्ञापन, कई धाराओं में केस दर्ज
x

चेन्नई के टी नगर से एक बेकरी मालिक को गिरफ्तार किया गया था. धार्मिक भेदभाव वाले विज्ञापन छपवाने को लेकर अब बेकरी मालिक के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. दरअसल, इस बेकरी मालिक ने अपने प्रोडक्ट को लेकर एक विज्ञापन छपवाया था. उस विज्ञापन में उसने सभी जानकारी के साथ साइड में ये भी लिखवाया कि ये सभी चीजें ऑर्डर पर जैन धर्म के स्टाफ बनाते हैं. इन्हें किसी मुस्लिम कर्मचारियों द्वारा नहीं बनाया जाता.

'जैन बेकरीज एंड कन्फेक्शनरीज' के विज्ञापन में कहा गया कि ऑर्डर पर जैन स्टाफ इसे तैयार करते हैं ना कि इसे कोई मुस्लिम स्टाफ बनाता है. इस धार्मिक भेदभाव वाले विज्ञापन प्रचारित करने के आरोप में बेकरी के मालिक को गिरफ्तार किया गया था.

सोशल मीडिया पर विज्ञापन प्रचारित

बेकरी मालिक को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस विज्ञापन को प्रचारित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. यह विज्ञापन कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से मिला. इस विज्ञापन पर एक सर्कल कर जानकारी दी गई 'made by jains on orders, no muslim staffs'. इस धार्मिक भेदभाव की शिकायत मिलने पर चेन्नई पुलिस ने बेकरी के मालिक को गिरफ्तार किया था.

Next Story