चेन्नई

तमिलनाडु : द्रमुक की पूर्व मेयर, उनके पति समेत 3 की घर में घुसकर हत्या

Special Coverage News
24 July 2019 10:31 AM IST
तमिलनाडु : द्रमुक की पूर्व मेयर, उनके पति समेत 3 की घर में घुसकर हत्या
x
तमिलनाडु में अज्ञात हमलावरों ने द्रमुक की पूर्व मेयर, उनके पति समेत तीन की हत्या कर दी।

चेन्नई : तमिलनाडु में अज्ञात हमलावरों ने द्रमुक की पूर्व मेयर, उनके पति समेत तीन की हत्या कर दी। घटना मंगलवार शाम को तिरुनलवेली शहर में हुई। पुलिस के मुताबिक, उमा माहेश्वरी (61), पति मुरुग शंकरन (65) और नौकरानी मारी (30) के शव उनके घर के अंदर मिले। बॉडी पर चाकू के वार करने और लाठी-डंडों से पिटाई के निशान मिले हैं। उमा ने 1996 में द्रमुक के टिकट पर तिरुनलवेली निगम का चुनाव जीतकर शहर की पहली महिला मेयर बनी थीं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर शाम करीब 4 बजे घर में घुसे और दंपती पर हमला कर दिया। मारी उन्हें बचाने के लिए आगे आई, लेकिन हमलावरों ने उसे भी मार दिया। उमा की बेटी ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जो माता-पिता से मिलने आई थी।

संपत्ति विवाद में हत्या का शक: पुलिस

पुलिस को संपत्ति विवाद में हत्या का शक है। उनके घर की सेफ भी टूटी मिली। पुलिस कमिश्नर एन भास्करन ने बताया कि हमलावरों ने हत्या के लिए चाकू और लाठियों का इस्तेमाल किया। जांच के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है। साथ ही फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कुछ अहम सबूत जुटाए हैं।

Next Story