चेन्नई

कल्कि आश्रम पर छापेमारी: 44 करोड़ रुपये, 25 लाख डॉलर और पांच करोड़ का हीरा बरामद

Special Coverage News
19 Oct 2019 11:03 AM GMT
कल्कि आश्रम पर छापेमारी: 44 करोड़ रुपये, 25 लाख डॉलर और पांच करोड़ का हीरा बरामद
x
चेन्नै, बेंगलुरु समेत कल्कि आश्रम के कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने तीन दिन तक की छापेमारी

चेन्नई : कल्कि आश्रम के संचालक स्वयंभू कल्कि भगवान और उनके बेटे कृष्णा के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने पिछले तीन दिनों में छापेमारी की है। चेन्नई, बेंगलुरु और आंध्र प्रदेश के चित्तूर के साथ-साथ 40 अन्य जगहों पर की गई छापेमारी में आयकर विभाग ने 43.9 करोड़ रुपये, 25 लाख डॉलर और 1271 कैरेट (कीमत लगभग पांच करोड़ रुपये) हीरा बरामद किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, 500 करोड़ रुपये की अघोषित आय की जानकारी भी सामने आई है।

छापेमारी में सामने आया है कि अध्यात्म और दर्शन का ट्रेनिंग प्रोग्राम और कोर्स चलाने वाले यह संस्थान देश और विदेश में भी निवेश कर चुका है। कई कंपनियां चीन, अमेरिका, सिंगापुर और यूएई में भी हैं। इन्हें भारत में होने वाले वेलनेस कोर्सेज के लिए विदेशों से भी पैसे मिलते हैं। आयकर विभाग की ओर से बताया गया कि इस ग्रुप द्वारा टैक्स योग्य आय को डायवर्ट करने की जांच की जा रही है।

देश-विदेश में करोड़ों का है निवेश

जानकारी के मुताबिक, इस ग्रुप को 1980 में कल्कि भगवान ने बनाया था। अध्यात्म के नाम पर शुरू हुआ यह ग्रुप अब रियल एस्टेट, कंस्ट्रक्शन, स्पोर्ट्स आदि चीजों में देश-विदेश में निवेश करता है। वर्तमान में इसे कल्कि भगवान और उनके बेटे कृष्णा भगवान द्वारा चलाया जाता है। ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए आने वाले लोगों से मोटी रकम वसूली जाती है। एक अधिकारी ने बताया कि ये लोग तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में बड़े पैमाने पर जमीन खरीदने के लिए पैसे डायवर्ट करते रहे हैं।

आयकर विभाग ने बताया कि शुरुआती जांच में वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए 409 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला है।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story