जब सब्जी खरीदने खुद दुकान पर पहुंच गईं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली/चेन्नई: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार शाम को चेन्नई के मायलापुर में थीं। यहां वह गाड़ी से उतरकर खुद सब्जी खरीदने एक दुकान पर पहुंच गईं। उन्होंने सब्जी बेचने वाली महिला से बातचीत की और खुद टोकरी में सब्जी लेने लगीं। इस दौरान वह आम लोगों से बातचीत करती भी दिखाई दीं। लोग उनसे हाथ जोड़कर मिलते और वह उनका अभिवादन करतीं। केंद्रीय मंत्री को देख सब्जी की दुकान के आसपास लोगों की भीड़ लग गई। कुछ लोग मोबाइल से फोटो खींचने लगे। वित्त मंत्री सब्जियों के भाव पूछती भी दिखाई दीं। हाल में पेट्रोल-डीजल, गैस से लेकर सब्जियों के दाम भी काफी बढ़े हैं।
जब सब्जी खरीदने खुद दुकान पर पहुंच गईं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वीडियो हुआ वायरल #NirmalaSitharaman #Vegetable pic.twitter.com/gWVEjLiw6A
— Special Coverage News (@SpecialCoverage) October 9, 2022
वित्त मंत्री के सब्जी खरीदने का वीडियो उनके ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जारी किया गया है। वीडियो में निर्मला सीतारमण को शकरकंद खरीदते देखा जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने करेला भी खरीदी है। बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ऐसे समय में सब्जी मंडी पहुंची हैं, जब देश में पिछले कुछ महीनों से मुद्रास्फीति लगातार बढ़ रही है। इसके चलते देश में खाने-पीने और तेल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं, रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर तक गिर गया है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया निचले स्तर को छूते हुए 82 के स्तर पर फिसल गया है।