
छत्तीसगढ़ दौरे पर पीएम मोदी के भाषण की 10 खास बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे. उन्होंने राजधानी रायपुर में राज्य को कई बड़ी सौगातें दीं. इसके बाद उन्होंने साइंस कॉलेज में जनसभा को संबोधित किया. इसमें उन्होंने कांग्रेस और विपक्ष का नाम लिए बगैर कहा कि जिनके दामन दागदार हैं वे आज एक साथ आने की कोशिश कर रहे हैं. जो एक-दूसरे को पानी पी-पीकर कोसते थे वे आज साथ आने के बहाने खोजते हैं. उनको लगता है ऐसा करने से वो मोदी को डिगा पाएंगे. देश के हर भ्रष्टाचारी को एक बात कान खोलकर सुन लेनी चाहिए. वो अगर भ्रष्टाचार की गारंटी है, तो मोदी भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गारंटी है. जो भ्रष्टाचार करेगा वो बचेगा नहीं.
पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग मेरे पीछे पड़ेंगे, मेरी कब्र खोदने की धमकी देंगे, साजिश रचेंगे. लेकिन, ये जानते नहीं है जो डर जाए वो मोदी नहीं है. कांग्रेस जितनी चाल चाहे चल ले. लेकिन, छत्तीसगढ़ के लोगों को आगे ले जाने के संकल्प से मोदी पीछे नहीं हटेगा. मोदी गरीब का बेटा है, गरीब का दुख दर्द समझता है. मैं समझता हूं गावों से सड़क को जोड़ने से गरीब का कितना भला होता है. इसलिए हमने कई गांवों को सड़क से जोड़ दिया. जब गांव-गांव तक सड़क पहुंचेगी, तभी तो विकास और रोजगार तेजी से पहुंचेगा.
नक्सलवाद भी खत्म कर रही बीजेपी- पीएम मोदी
बीजेपी सरकार आज कांग्रेस सरकार के मुकाबले नेशनल हाइवे, सड़कों, रेलवे पर कई गुना ज्यादा खर्च कर रही है. जब कनेटिविटी बढ़ती है, आना जाना आसान होता है तो गरीब का जीवन भी आसान होता है. भाजपा आपके हर मुश्किल को कम करने के लिए दिनरात मेहनत कर रही है. बीते 9 वर्षो में नक्सलस्वाद की समस्या से बाहर निकलने का हमारी प्रयासों का नतीजा भी देश देख रहा है. कुछ वर्ष पहले देश मे नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या 109 के आसपास थी अब 70 केआसपास रह गई है.
पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 खास बातें
-अपने भ्रष्टाचार के दाग को कोंग्रेस झूठी गारंटियों से छिपाने की कोशिश कर रही है
-आपको, देश की जनता को ऐसी झूठी गारंटियों से सतर्क रहने की जरूरत है
-भाजपा आपको असली गारंटी देती है, जो वायदा करती है उसे पूरा करकर भी दिखती है
-कांग्रेस को कभी आदिवासी समाज के विकास की याद नहीं आई
-हमारी सरकार ने आदिवासियों के विकास के लिए कई योजनाएं बनाईं
-जिनके दामन दागदार हैं वे आज एक साथ आने की कोशिश कर रहे हैं
-छत्तीसगढ़ को मिला 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उपहार
-छत्तीसगढ़ के 6 पिछड़े जनजातीय इलाकों में लगेंगे 600 मोबाइल टावर
-गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासियों की बस्तियां आज सड़कों, रेल लाइनें जुड़ रहीं
-आदिवासी इलाकों में तेजी से होगा विकास, मिलेंगे नए अवसर, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा