छत्तीसगढ़

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुई 63 लोग गिरफ्तार पुलिस ने यह की कार्यवाही ...

Desk Editor
29 Sept 2022 6:28 PM IST
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुई 63 लोग गिरफ्तार पुलिस ने यह की कार्यवाही ...
x

बालोद जिले में आबकारी विभाग द्वारा सार्वजनिक स्थल पर मदिरापान करने व कराने वालों के विरूद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है। सहायक आयुक्त आबकारी ने बताया कि जिले में आबकारी विभाग द्वारा आबकारी वृत्त गुण्डरदेही क्षेत्रांतर्गत देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान गुण्डरदेही एवं देशी-विदेशी मदिरा दुकान सिकोसा के आसपास खाद्य सामग्री विक्रय करने वाले, गुमटी-ठेलों में अवैध रूप से बैठाकर शराब पिलाने और वहां बैठकर सार्वजनिक रूप से मदिरा पीने वालों के विरूद्ध निरंतर कार्रवाई करते

हुए 01 अप्रैल 2022 से 29 सितंबर 2022 तक आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कुल 63 प्रकरण दर्ज कर सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। उन्होंने बताया कि आबकारी वृत्त गुण्डरदेही क्षेत्रांतर्गत अवैध रूप से मद्यपान की सुविधा उपलब्ध कराने तथा सार्वजनिक स्थल पर मदिरापान करने वालों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है।

Next Story