छत्तीसगढ़
CM भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान, संविदाकर्मियों के वेतन में किया भारी इजाफा, महंगाई भत्ता भी बढ़ाया, पढ़िए- कई अहम एलान
Shiv Kumar Mishra
19 July 2023 8:40 PM IST
x
छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने कई बड़े ऐलान कर दिए हैं.
छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने कई बड़े ऐलान कर दिए हैं. जिनमें सभी संविदा कर्मचारियों के वेतन मान में 27% की वृद्धि की गई है. शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4%, तथा दैनिक वेतन भोगी दर में श्रम विभाग द्वारा 4 हजार प्रतिमाह की वृद्धि की गई है. साथ hiअतिथि शिक्षक मासिक वेतन में 2 हजार, समस्त पटवारी के लिए 500, शासकीय सेवक 7वें वेतन मान पर B श्रेणी शहर के लिए 9% और C श्रेणी व अन्य शहरों के लिए 6% गृह भाड़ा भत्ता दिया जाएगा.
सुनिए- CM भूपेश बघेल ने किये कई अहम एलान
Next Story