छत्तीसगढ़ : पूर्व CM भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल का निधन
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री, भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल का सोमवार (8 जनवरी) सुबह 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अधिकारियों के अनुसार, कांग्रेस नेता के पिता ने आज सुबह 6 बजे अंतिम सांस ली। नंद कुमार बघेल पिछले 3 महीने से राजधानी रायपुर के श्रीबालाजी अस्पताल में भर्ती थे.
श्रीबालाजी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दीपक जयसवाल ने कहा, "नंद कुमार बघेल लंबे समय से अस्वस्थ थे और बहुत कमजोर थे। उन्होंने आज अंतिम सांस ली।"
भूपेश बघेल ने एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल से अपने पिता के निधन की खबर साझा करते हुए बताया कि उनका अंतिम संस्कार उनकी छोटी बहन के विदेश से लौटने के बाद किया जाएगा।
दु:ख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि बाबूजी श्री नंद कुमार बघेल जी का आज सुबह निधन हो गया है.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 8, 2024
अभी पार्थिव शरीर को पाटन सदन में रखा गया है।
मेरी छोटी बहन के विदेश से लौटने के बाद अंतिम संस्कार 10 जनवरी को हमारे गृह ग्राम कुरुदडीह में होगा। 🙏🏻 pic.twitter.com/Y2lWp36eAv
नंद कुमार बघेल कई महीनों तक अस्पताल में थे
नंद कुमार बघेल कई महीनों से मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी से जुड़ी पुरानी बीमारी से पीड़ित थे। वह अनियंत्रित मधुमेह से भी पीड़ित थे। पैरालिसिस के कारण उनके शरीर का एक बड़ा हिस्सा काम नहीं कर रहा था. वह काफी समय से वेंटिलेटर पर थे. चुनाव के दौरान भूपेश बघेल ने भी उनसे मुलाकात की थी और अपने पिता से आशीर्वाद लिया था.