x
BSF soldier martyred in ID blast
छत्तीसगढ़ में इन दिनों नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। लगातार तीन दिनों से नक्सलियों द्वारा लगाए जा रहे आईईडी की चपेट में आने जवान घायल हो रहे हैं। वहीं, आज फिर आईईडी ब्लास्ट में एक जवान के शहीद होने की खबर ने छत्तीसगढ़ को हिला कर रख दिया है।
बताया जा रहा है कि जवान बीएसएफ के 47वीं बटालियन में तैनात था। जवान का नाम खिलेश्वर राय बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, महला के जंगल में आईईडी ब्लास्ट हुआ है। जब जवान सर्चिंग में निकले थे, तभी आईईडी ब्लास्ट हुआ। वहीं, जवान को जब सिविल अस्पताल पखांजुर ले जाया जा रहा था तभी उसने दम तोड दिया।
Next Story