छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: कोरबा में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, चार युवकों की मौके पर ही मौत

Anshika
13 Jun 2023 5:40 PM IST
छत्तीसगढ़: कोरबा में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, चार युवकों की मौके पर ही मौत
x
छत्तीसगढ़ के कोरबा में सोमवार देर रात तेज रफ्तार हाइवे ट्रक ने चार युवकों को कुचल दिया.

छत्तीसगढ़ के कोरबा में सोमवार देर रात तेज रफ्तार हाइवे ट्रक ने चार युवकों को कुचल दिया. हादसे में चारों युवकों की मौत हो गई.कोरबा के पाली थाना क्षेत्र के चैतमा चौकी अंतर्गत बिलासपुर से अम्बिकापुर नेशनल हाइवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार हाइवे ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया।

छत्तीसगढ़ के कोरबा में सोमवार देर रात तेज रफ्तार हाइवे ट्रक ने चार युवकों को कुचल दिया. हादसे में चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और आरोपी चालक फरार हो गया। घटना पाली थाना क्षेत्र के चैतमा चौकी अंतर्गत बिलासपुर से अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर जाने की बताई जा रही है.

चारों युवक एक ही बाइक पर कहीं जा रहे थे। इसी बीच एक तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे का शिकार हुए चारों लड़के नाबालिग बताए जा रहे हैं. बताया जाता है कि ये सभी चैत्र के कुम्हारपारा मोहल्ले के रहने वाले थे।

जानकारी के मुताबिक, दो युवक सड़क पर रील वीडियो बना रहे थे और दो युवक बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार हाइवा ने चारों युवको को अपनी चपेट में ले लिया। जिस हाइवा से यह हादसा हुआ वह नेशनल हाईवे 130 के निर्माण में लगी है और दिलीप बिल्डकॉन कंपनी की है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश की स्थिति बन गई, जिससे नेशनल हाईवे लगभग तीन घंटे तक जाम रहा। चैतमा पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तथा मृतक के परिजनों को आकस्मिक सहायता राशि देकर आक्रोशित भीड़ को शांत कराया। चैतमा पुलिस चारो मृतकों के शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

स्थानीय लोगों ने कुछ घंटों के लिए सड़क जाम भी कर दिया। उधर, हादसे की सूचना पाकर चैतमा पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता देकर जाम खुलवाया

मृतकों की पहचान हितेश कुमार केवर्त पिता चंद्रपाल केवर्त उम्र 17 वर्ष, निर्मल टेकाम पिता छतराम टेकाम उम्र 16 वर्ष, आकाश प्रजापति पिता बाबूलाल प्रजापति उम्र 17 वर्ष, अश्विन कुमार पटेल पिता रोहित कुमार पटेल उम्र 17 वर्ष के रूप में हुई है।

Next Story